दुनिया से जाने वाले चाहे कहीं भी जाते हों,
सत्कर्म करके गए होंगे तो,
धरा गगन दोनों ही जगह उन्हें याद किया जाएगा।
सत्कर्म ही असली बैंक बैलेंस है व्यक्ति का,
ज्ञान ही है उनका कार्ड आधार।।
सकारात्मक सोच है ए टी एम व्यक्ति का,
सद्भावना निभाती चेक बुक का किरदार।।
भौतिक सुखों से नही मिल सकती साची खुशी,
आज नही तो कल समझ मे सबकी आएगा।
करके गए हैं जो सत्कर्म,
धरा गगन दोनों पर ही उन्हें याद किया जाएगा।।
स्नेहप्रेमचंद
Comments
Post a Comment