सृष्टि की तुम धुरि हो नारी,
और हो जीवन का आधार।
सुर ,लय और ताल हैं तुझसे,
है तुझसे ही ये सुंदर संसार।।
ममता के फ्रेम में सौहार्द की,
प्यारी मोहिनी सी मूरत हो तुम।
स्नेह के मंदिर में विनम्रता की
सबसे प्यारी न्यारी सूरत हो तुम।।
और अधिक तो क्या कहना,
हो जीवन का सुंदरतम अलंकार।
किसी श्रेष्ठ धनुर्धर के तरकश में ज्यूँ,
होती है तीर की सुंदर टनकार।।
खुद खुदा के खजाने की
तूँ अनमोल धरोहर,
हैं कुदरत के हम शुक्रगुज़ार।
सुर,सरगम,संगीत है नारी,
जान गई ये दुनिया सारी।
सोच कर्म परिणाम की त्रिवेणी बहा,
नई ही परिभाषा को देती हो आकार।।
सृष्टि की तुम धुरि हो नारी,
और हो जीवन का आधार।
एक अनहद नाद हो ऐसा सृष्टि का,
सुन रहा जिसे सारा संसार।
विहंगम सोच और ऊँचे सपने,
हो रहा निस दिन जिसमे परिष्कार।
गीता भी हो रामायण भी हो,
हो तुम्ही बाइबल और तुम्ही कुरान।।
शिक्षा भी तुम संस्कार भी तुम,
उत्सव उल्लासों की तुम्ही से शान।
पहन परिधान उन्नत सोच का,
निभाती हो सारे उत्तम किरदार।
प्रेम प्रीत की डोर तुम्ही से,
हो तुम जीवन का मधुर श्रृंगार।।
कोयल की कूक सी मीठी हो तुम,
सपनों को देना आता आकार।
सही सोच को सही समय पर,
कर देती हो तुम साकार।।
कर्म की कावड़ में जल भर मेहनत का,
अतृप्त कंठों को तृप्त कराती हो।
ओ वसुंधरा की खुशबू !
गगन की ऊंचाइयों तक तुम जाती हो।
नही शब्दों में है वो क्षमता जो तुम्हे,
परिभाषित करना उन्हें आ जाए।
भावों की ऐसी सरिता हो तुम,
बहना जिसमे सबको भा जाए।।
कविता भी तुम,कहानी भी तुम,
नज़्म भी तुम,कवाली भी तुम,
नगमा भी तुम,ग़ज़ल भी तुम,
कहाँ नहीं हो तुम,क्या नही हो तुम???
इन प्रश्नों पर करके देखो विचार।
स्वयं ही उत्तर मिल जाएगा,
है नारी जीवन का आधार।।
Comments
Post a Comment