ज्यूँ तरुणी को तरुण है प्यारा
बच्चे को ज्यूँ माँ है प्यारी
ज्यूँ राघव को मर्यादा प्यारी,
ज्यूँ माधव को राधा प्यारी,
ज्यूँ मीन को नीर है प्यारा,
ज्यूँ एकलव्य को धनुष है प्यारा,
ज्यूँ कर्ण को दान है प्यारा,
ज्यूँ राणा को मान है प्यारा,
ज्यूँ कोयल को कूक है प्यारी,
ज्यूँ आफ़ताब को तेज है प्यारा,
ज्यूँ इंदु को ज्योत्स्ना प्यारी,
ज्यूँ भीष्म को प्रतिज्ञा प्यारी,
ज्यूँ भंवरे को पुष्प महक है प्यारी,
ज्यूँ चकवी को सूरज है प्यारा,
यूँ प्रभु हमे प्यारा हो।
ज्यूँ तितली को पुष्प है प्यारा,
ज्यूँ कान्हा को मित्र सुदामा प्यारा,
यूँ प्रभु हमें प्यारा हो।
मारवाड़ में ज्यूँ पानी प्यारा,
ऊँट को जैसे बेलां प्यारी,
ज्यूँ हिरन को सॉज है प्यारा,
ऐसे मुझे प्रभु सूरत हमे प्यारी हो।।
स्नेहप्रेमचन्द
Comments
Post a Comment