Skip to main content

Why mother is impotant in our life (thought by Sneh premchand)

*There can be no other,like a mother,
wheather sister or brother.*

Mother is the oxigen of life.
           If life is heart,mother is heartbeat.Mother reads our face,our eyes,our heart,our mind,our thinking process every thing.She knows the path of sucess,path of our happiness and path of our bright future. She is the strongest bridge on the river of our life.she is backbone of life's structure.she sacrifices her needs for our comforts.she 0 pp rainbow of seven best colours;
Love,care,stamina,hard work,sacrifice,sincere,a true guardian.Mother is umbrella who saves us from rain and rays. Mother is the most valuable lifeline.

*जाड़े की गुनगुनी सी धूप है मां
सबसे प्यारा,सबसे न्यारा रूप है मां*

God is with us in her form.We are blessed if mother is in our life.life dances,smiles and cherish with the love of mother.It is rightly said;

एक अक्षर के छोटे से शब्द में,
सिमटा हुआ है पूरा जहान।
न कोई था,न कोई है,न कोई होगा
मां से बढ़ कर कभी महान।।

We are reflections of our mother's existence.She is not only mother,she is our teacher,preacher,our guide,our friend, our counselor and every thing.She shapes not only our body but our heart our brain too.She is rain in the desert of life.she is soothing shade in hot summer.She does her best even in limited resources.Mother is real Kohenur of our life.
She is Gangotri of our Ganga.Mother is Madhav of Geeta and Raghav of Ramayana.She is sanjivni booti of life's dense forest.

"कभी नहीं रुकती,कभी नहीं थकती,
ऐसे कैसे बन जाती है मां???
एक हमारी खुशी की खातिर,पूरी कायनात से भिड़ जाती है मां"

She is the best example of love and sacrifice.She knows why we are haappy,why we are sad.
God might be surprised what he has created.I think Mother is God's best creation.Thats why mother is mother.

*ज़िन्दगी के घने तमस में,
मां सबसे सुंदर उजियारा।
मां के तेज़ के आगे तो,
आदित्य भी लगता है हारा*

She is always with us,she never goes any where. Even after her death,she is alive in our feelings,in our thought process,in our working style.
She is a full blooming flower,
Always giving fragrance of love and care. She lives in our festivals,in our food,moreover in our heart.

हमारे जन्म से अपनी मृत्यु तक,
जो दिल में हमे बसाती है,
कोई और नहीं,मेरे प्यारे बंधु,
वो सिर्फ और सिर्फ मा कहलाती है।।
ज़िन्दगी के इस अग्निपथ पर
ठंडी सी छांव बन जाती है।।
कोई भोर कोई सांझ नहीं होती ऐसी,
जब वो याद नहीं आती है।।



          स्नेह प्रेमचंद


Comments

Popular posts from this blog

वही मित्र है((विचार स्नेह प्रेमचंद द्वारा))

कह सकें हम जिनसे बातें दिल की, वही मित्र है। जो हमारे गुण और अवगुण दोनों से ही परिचित होते हैं, वही मित्र हैं। जहां औपचारिकता की कोई जरूरत नहीं होती,वहां मित्र हैं।। जाति, धर्म, रंगभेद, प्रांत, शहर,देश,आयु,हर सरहद से जो पार खड़े हैं वही मित्र हैं।। *कुछ कर दरगुजर कुछ कर दरकिनार* यही होता है सच्ची मित्रता का आधार।। मान है मित्रता,और है मनुहार। स्नेह है मित्रता,और है सच्चा दुलार। नाता नहीं बेशक ये खून का, पर है मित्रता अपनेपन का सार।। छोटी छोटी बातों का मित्र कभी बुरा नहीं मानते। क्योंकि कैसा है मित्र उनका, ये बखूबी हैं जानते।। मित्रता जरूरी नहीं एक जैसे व्यक्तित्व के लोगों में ही हो, कान्हा और सुदामा की मित्रता इसका सटीक उदाहरण है। राम और सुग्रीव की मित्रता भी विचारणीय है।। हर भाव जिससे हम साझा कर सकें और मन यह ना सोचें कि यह बताने से मित्र क्या सोचेगा?? वही मित्र है।। बाज़ औकात, मित्र हमारे भविष्य के बारे में भी हम से बेहतर जान लेते हैं। सबसे पहली मित्र,सबसे प्यारी मित्र मां होती है,किसी भी सच्चे और गहरे नाते की पहली शर्त मित्र होना है।। मित्र मजाक ज़रूर करते हैं,परंतु कटाक...

बुआ भतीजी

सकल पदार्थ हैं जग माहि, करमहीन नर पावत माहि।।,(thought by Sneh premchand)

सकल पदारथ हैं जग मांहि,कर्महीन नर पावत नाहि।। स--ब कुछ है इस जग में,कर्मों के चश्मे से कर लो दीदार। क--ल कभी नही आता जीवन में, आज अभी से कर्म करना करो स्वीकार। ल--गता सबको अच्छा इस जग में करना आराम है। प--र क्या मिलता है कर्महीनता से,अकर्मण्यता एक झूठा विश्राम है। दा--ता देना हमको ऐसी शक्ति, र--म जाए कर्म नस नस मे हमारी,हों हमको हिम्मत के दीदार। थ-कें न कभी,रुके न कभी,हो दाता के शुक्रगुजार। हैं--बुलंद हौंसले,फिर क्या डरना किसी भी आंधी से, ज--नम नही होता ज़िन्दगी में बार बार। ग--रिमा बनी रहती है कर्मठ लोगों की, मा--नासिक बल कर देता है उद्धार। हि--माल्य सी ताकत होती है कर्मठ लोगों में, क--भी हार के नहीं होते हैं दीदार। र--ब भी देता है साथ सदा उन लोगों का, म--रुधर में शीतल जल की आ जाती है फुहार। ही--न भावना नही रहती कर्मठ लोगों में, न--हीं असफलता के उन्हें होते दीदार। न--र,नारी लगते हैं सुंदर श्रम की चादर ओढ़े, र--हमत खुदा की सदैव उनको मिलती है उनको उपहार। पा--लेता है मंज़िल कर्म का राही, व--श में हो जाता है उसके संसार। त--प,तप सोना बनता है ज्यूँ कुंदन, ना--द कर्म के से गुंजित होता है मधुर व...