Skip to main content

यूं ही तो कुदरत नहीं होती नाराज ((विचार स्नेह प्रेमचंद द्वारा))

 कहां सो जाती है अंतर्मन की आवाज???
यूं ही तो कुदरत नहीं होती नाराज।
यूं ही तो नहीं बजता 
महामारी, भुख मरी, बाढ़,सुनामी का साज।।

देख इंसान के काम घिनौने,
हो जाते हैं सजल नयन।
अथाह अनंत सुसमभावनाओं में से
हम करते हैं ये कैसा चयन???

ईश्वर हमे सदा देता है विकल्प,
हमारा चयन ही हमारा भाग्य निर्धारक होता है।
वो चयन बन जाता है कर्म हमारा,
मिलता है उसे हर परिणाम वही,
वो बीज जैसे यहां पर बोता है।।

फिर कहते हैं नाराज है कुदरत,
अंतर्मन इंसा का यूं कैसे सोता है,????
निज रुधिर और सपनो से सींच कर
होता है जग में औलाद जन्म।
बेटा हो चाहे बेटी हो,
उसकी अच्छी परवरिश करना है हमारा धर्म।।
बेटा ज़रूरी है बेटी है,है ये कैसी रिवायत कैसा रिवाज???
कहां सो जाती है अंतर्मन की आवाज?????

अपने सबसे बड़े खैर ख्वाह ही
बेगानेपन की जब बजाते हैं शहनाई।
कड़कने,फटने,गरजने लगते हैं ये बादल,
कोलाहल करने लगती है तन्हाई।।

क्यों नहीं फटा धरा का जिया,
क्यों नहीं अनंत गगन डोला।
त्याग किया जब किसी मासूम का
उसके अपनों ने ही,
क्यों सारा ज़माना मिल कर नहीं बोला?????
कोई देखे न देखे,वो सब देखता है,
वो सब जानता है।।
फिर क्यों कठपुतली सा इंसा अपने को सर्वे सर्वा मानता है???
आओ आज करें एक अभिनव पहल का आगाज़।
बेटा बेटी दोनों ही हैं दो आंखें हमारी,दोनो ही हमारा कल थे,कल होंगे और दोनो ही हैं हमारा आज।।
कैसे सो जाती है अंतर्मन की आवाज????

गलती की होती है क्षमा,
पाप और गुनाह की सजा नही
इसका तो करना पड़ता है भुगतान।
हर अनुभव शिक्षक है इस जग में,
रहें न इस सत्य से अंजान।।
हर क्रिया की होती है प्रतिक्रिया,
खिले चमन भी बन जाते हैं शमशान।।
चार दिनों की छोटी सी जिंदगी में,
किसी बुरे कर्म का तो,हो ही ना कोई नामों निशान।।

एक बात नहीं आती समझ,
कहां सो जाती है अंतर्मन की आवाज???
जब करोगे विचरण अंतर्मन के गलियारों में,
खुल जायेंगे सारे ही राज।।।

कचोटेगी आत्मा,रूठेगा परमात्मा,
सिसकेगी सिसकियां,घुट जाएगी हर आवाज।
यूं ही तो नहीं होती ये कुदरत नाराज।। 

Comments

  1. Insaan ke kukurmon se kudarat naraaz honi hi thi ...Ishwar ki shakti aparampar hai aur ye sarv shaktiman hai ... beautifully expressed thoughts 👌🏻

    ReplyDelete
  2. Thanks for your right comment

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

वही मित्र है((विचार स्नेह प्रेमचंद द्वारा))

कह सकें हम जिनसे बातें दिल की, वही मित्र है। जो हमारे गुण और अवगुण दोनों से ही परिचित होते हैं, वही मित्र हैं। जहां औपचारिकता की कोई जरूरत नहीं होती,वहां मित्र हैं।। जाति, धर्म, रंगभेद, प्रांत, शहर,देश,आयु,हर सरहद से जो पार खड़े हैं वही मित्र हैं।। *कुछ कर दरगुजर कुछ कर दरकिनार* यही होता है सच्ची मित्रता का आधार।। मान है मित्रता,और है मनुहार। स्नेह है मित्रता,और है सच्चा दुलार। नाता नहीं बेशक ये खून का, पर है मित्रता अपनेपन का सार।। छोटी छोटी बातों का मित्र कभी बुरा नहीं मानते। क्योंकि कैसा है मित्र उनका, ये बखूबी हैं जानते।। मित्रता जरूरी नहीं एक जैसे व्यक्तित्व के लोगों में ही हो, कान्हा और सुदामा की मित्रता इसका सटीक उदाहरण है। राम और सुग्रीव की मित्रता भी विचारणीय है।। हर भाव जिससे हम साझा कर सकें और मन यह ना सोचें कि यह बताने से मित्र क्या सोचेगा?? वही मित्र है।। बाज़ औकात, मित्र हमारे भविष्य के बारे में भी हम से बेहतर जान लेते हैं। सबसे पहली मित्र,सबसे प्यारी मित्र मां होती है,किसी भी सच्चे और गहरे नाते की पहली शर्त मित्र होना है।। मित्र मजाक ज़रूर करते हैं,परंतु कटाक...

बुआ भतीजी

सकल पदार्थ हैं जग माहि, करमहीन नर पावत माहि।।,(thought by Sneh premchand)

सकल पदारथ हैं जग मांहि,कर्महीन नर पावत नाहि।। स--ब कुछ है इस जग में,कर्मों के चश्मे से कर लो दीदार। क--ल कभी नही आता जीवन में, आज अभी से कर्म करना करो स्वीकार। ल--गता सबको अच्छा इस जग में करना आराम है। प--र क्या मिलता है कर्महीनता से,अकर्मण्यता एक झूठा विश्राम है। दा--ता देना हमको ऐसी शक्ति, र--म जाए कर्म नस नस मे हमारी,हों हमको हिम्मत के दीदार। थ-कें न कभी,रुके न कभी,हो दाता के शुक्रगुजार। हैं--बुलंद हौंसले,फिर क्या डरना किसी भी आंधी से, ज--नम नही होता ज़िन्दगी में बार बार। ग--रिमा बनी रहती है कर्मठ लोगों की, मा--नासिक बल कर देता है उद्धार। हि--माल्य सी ताकत होती है कर्मठ लोगों में, क--भी हार के नहीं होते हैं दीदार। र--ब भी देता है साथ सदा उन लोगों का, म--रुधर में शीतल जल की आ जाती है फुहार। ही--न भावना नही रहती कर्मठ लोगों में, न--हीं असफलता के उन्हें होते दीदार। न--र,नारी लगते हैं सुंदर श्रम की चादर ओढ़े, र--हमत खुदा की सदैव उनको मिलती है उनको उपहार। पा--लेता है मंज़िल कर्म का राही, व--श में हो जाता है उसके संसार। त--प,तप सोना बनता है ज्यूँ कुंदन, ना--द कर्म के से गुंजित होता है मधुर व...