माता पिता का साया सबसे सुरक्षित बीमा है,बस मधुर वाणी और सम्मान के प्रीमियम भरते रहो, हज़ारों गलती माफ करने का ग्रेस पीरियड भी दे देते हैं मात पिता।बोनस के रूप में उनकी दुआएं और आशीर्वाद ताउम्र मिलते हैं,सर्वाइवल बेनिफिट चार या पांच साल में नहीं लम्हा दर लम्हा मिलता है।लॉयल्टी एडिशन तो बेशुमार है।मानो अपना एटीएम ही दे देते हैं मात पिता।परिपक्वता भुगतान में तो वे अपने जीवन की सारी जमापूंजी,सारे हक अधिकार दे देते हैं।जीवन आधार हैं मात पिता,सच्चे मित्र हैं हमारे।जीवन सुरभि हैं वे।हमारे कोमल जीवन जो जमाने की सर्द गर्म से बचा कर रखते हैं।जीवन शांति हैं मात पिता।जीवन का सबसे बड़ा लाभ कहने में भी कोई अतिशयोक्ति नहीं।
हमारे जीवन को सही लक्ष्य तक पहुंचा ना ही उनका जीवन लक्ष्य है।
उनका भरसक प्रयास रहता है हमारा जीवन सरल रहे।उनकी जीवन छाया सच में बहुत अनमोल है।।यूं ही तो नहीं कहा गया उनका दूजा कोई विकल्प नहीं।।जब वे हमारा एटीएम हंसते हंसते बन जाते हैं तो फिर हम सहज भाव से उनका आधार कार्ड क्यों नहीं बन सकते????
जाने कितनी ही बार हमारा रिवाइवल करवाते हैं,अपना सब कुछ हमारे आगे सरेंडर कर देते हैं।।किस माटी से बना दिया भगवान उन्हें?????
स्नेह प्रेमचंद
Comments
Post a Comment