हौले हौले शनै शनै बीत रहे हैं सालोंसाल,
हर लम्हा है अनमोल,हो न जीवन मे कोई मलाल।।
आदित्य सा तूँ चमकना,विवेक को अपने कभी न खोना,
देख बेरुखी इस जग की,लाल मेरे तूँ कभी न रोना।।
फौलादी रखना अपने इरादे,करना पूरे सारे वायदे,प्रतिभा तेरी बड़ी कमाल,
मैं दिल तो तूँ है धड़कन,मैं उत्तर तो तूँ सवाल।।
आज लेखनी लिखती जाना,देख तूँ शब्दों को भावों से मिलाना,
माँ की ममता होती है इस जग में सबसे अनमोल खज़ाना,
बच्चे संग जन्म लेते है माँ का अनुराग और ज़िम्मेदारी,
तूँ उंगली जकड़ कर चलना सीखा था मेरी,कल मुझे थामने की आएगी बारी।।
तूँ नित सफलता के सोपानों पर मेरे लाल तूँ चढ़ते जाना,
कभी कभी जीवनपथ बन जाता है अग्निपथ,
पर उनसे न तूँ कभी घबराना।।
सौ बात की एक बात है,
तूं जीवन का सबसे मधुर तराना।।
हर रंग जीवन का तुझ से,
ओ रंगरेज मेरे,चित रंगते जाना।।
जीवन सीधी सड़क नहीं,
अनेक आएंगे मार्ग अवरोधक,
पर उनसे तूं कभी न घबराना।।
शो मस्ट गो ऑन,
गिर कर उठना,उठ कर चलना,
डगर जिंदगी की आसान बनाना।।
मेरी दुआओं का सिलसिला तो
ताउम्र रहेगा लाडले जारी।
पर जिंदगी के पाठ पढ़ने की
अब आ गई है तेरी बारी।।
शहनाई की मधुर सी धुन है तूं
है तूं तबले की सुरीली थाप।
केसर यूं ही नहीं उगा करते,
खरपतवार उग जाते हैं अपने आप।।
तूं केसर सा महकना,
कभी न बहकना,
व्यक्तित्व बने तेरा बेमिसाल।
हौले हौले शनै शनै बीत रहे हैं सालों साल।।
कल खेल में हम हों न हों,
दुआओं में खोज लेना मुझे लाल।।
हर खुशी हो मयस्सर तुझे जहां की,
सच में दुआ मेरी बड़ी कमाल।।
मुबारक मुबारक जन्मदिन मुबारक,
हो लंबी उम्र तेरी,जीना सालों साल।।
स्नेह प्रेमचंद
Comments
Post a Comment