क्या आपने अब तक नहीं देखा???
अधिक सुरक्षा,अधिक बचत,अधिक मुनाफा ले कर आ गई एल आई सी की धन रेखा।।
सच में है ये एल आई सी की अनोखी,आकर्षक,गारंटीड एडिशन वाली अदभुत मनी बैक प्लान।
यूं ही तो नहीं कहा जाता,
एल आई सी, सा नहीं कोई भी वित्तीय संस्थान।।
अदभुत संस्था,अनोखे उत्पाद,
मूल में इसके जनकल्याण।।
सच में एल आई सी,मानवता को वरदान।।
*योगक्षेम व्हाम्ह्य*का सदा ही करती है आहवान।।
क्या आपने अभी तक नहीं देखा???
इन सब खूबियों से लबरेज आ गई है निगम की धनरेखा।।
क्या आपने अभी तक नहीं देखा???
*महिला जीवन* पर विशेष प्रीमियम रेट ले कर आ रही है एल आई सी की धन रेखा।।
पुरुषों से दो वर्ष कम प्रीमियम रेट पर उपलब्ध है ये अद्भुत गारंटीड एडिशन वाली मनी बैक प्लान।
यूं ही तो नहीं कहा जाता,
नहीं एल आई सी सा कोई वित्तीय संस्थान।।
महिलाओं के लिए इस खास उपहार को क्या आपने अब तक नहीं देखा????
इस विशेष आकर्षण को ले कर आ गई एल आई सी की धन रेखा।।
क्या आपने अभी तक नहीं देखा????
छठे वर्ष से बढ़ता हुआ *गारंटीड एडिशन*आप कैसे कर सकते हैं अनदेखा???
इस विशेषता को आंचल में समेटे,
आ गई निगम की धनरेखा।।
क्या आपने अभी तक नहीं देखा???
प्रीमियम भुगतान के लिए सिंगल और लिमिटेड अवधि के भुगतान का विकल्प ले कर आ गई एल आई सी की धन रेखा।।
क्या आपने अभी तक नही देखा???
नियमित अंतराल पर मनी बैक को कैसे कर सकते हैं अनदेखा??
इस आकर्षण को आंचल में समेटे आ गई निगम की धनरेखा।।
क्या आपने अभी तक नहीं देखा???
परिपक्वता राशि से मनी बैक की कोई कटौती नहीं,
इतने विशेष आकर्षण को कैसे कर सकते हैं अनदेखा।
गागर में सागर भर कर आ गई निगम की धनरेखा।।
क्या आपने अभी तक नही देखा???
लिमिटेड प्रीमियम में मृत्यु लाभ मिलता है धन का 125 प्रतिशत या वार्षिक प्रीमियम का सात गुणा जो भी अधिक हो ,इतने आकर्षक केंद्र बिंदु को कैसे कर सकते हो अनदेखा??
अधिक सुरक्षा,अधिक बचत,अधिक मुनाफा ले कर आ गई एल आई सी की धन रेखा।।
क्या आपने अब तक नहीं देखा???
परिपक्वता लाभ में मिलता है मूल बीमा धन एवम संगृहीत गारंटीड एडिशन,इनको कैसे कर सकते हैं अनदेखा???
और भी अनेक विशेषताएं अपने झोले में सहेज कर आई है एल आई सी की धन रेखा।
क्या आपने अभी तक गौर से नहीं देखा???
एल आई सी न्यू क्रिटिकल illness rider, प्रीमियम वेवर बेनिफिट,न्यू टर्म एश्योरेंस राइडर, एल आई सी ए बी राइडर,
अनेक आकर्षण मस्तक पर सजाए आ गई निगम की धनरेखा।।
क्या आपने अभी तक नहीं देखा???
एकल प्रीमियम में पॉलिसी के तीन महीने बाद ही ऋण की सुविधा को कैसे कर सकते हैं अनदेखा???
लिमिटेड प्रीमियम में दो वर्ष के प्रीमियम देने के बाद ऋण की सुविधा ले कर आ गई एल आई सी की धन रेखा।।
क्या सच में आपने अभी तक नहीं देखा????
नहीं देखा तो देख लीजिए।।
स्नेह प्रेमचंद
Comments
Post a Comment