खुदा ने भी जब बिटिया का किया होगा निर्माण,
अपनी ही रचना पर खुद हो गया होगा हैरान।।
हज़ारों शब्दों के मुकाबले एक चित्र ही काफी है
अभिव्यक्ति को मिल जाता है इज़हार ए इनाम।।
बिटिया सबसे खूबसूरत अहसास है,
है धनवान वो जिसके पास है
सुनने में बेशक अच्छा लगता है बेटा हुआ है पर जीने में बेटी सबसे सुंदर है परिधान।।
स्नेह प्रेमचंद
Comments
Post a Comment