Skip to main content

कोई दान न दो,कोई दहेज न दो,(impotance of education in girls) thought by Dr Suman Rawal

 कोई दान न दो,कोई दहेज न दो,
कोई दौलत न दो,कोई जागीर न दो,
दो,बस बेटी को शिक्षा का मौलिक अधिकार।
शिक्षित होती है जब एक बेटी,
 तो शिक्षित होती है पीढ़ियां,
 हो जाता हैं शिक्षित परिवार।।

पढ़ेगी बेटी तो निखरेगी बेटी,
अलख ज्ञान की सर्वत्र जला पाएंगे।
एक नए युग का होगा आगाज फिर,एक सुंदर सा जहान हम बसाएंगे।।

ज्योत जलेगी जब शिक्षा की, 
 सर्वत्र मिटा देगी अंधकार।
उजियारे नृत्य करेंगे
 हर घर आंगन में,
बस शिक्षा संग मिलें संस्कार।।
साहित्य,संगीत,कला की त्रिवेणी बह उठेगी निर्बाध गति से,
सुंदर हो जाएगा संसार।।
कोई दान न दो,कोई दहेज न दो,
दो बस बेटी को शिक्षा का मौलिक अधिकार।।

शिक्षित बेटी जब बनती है बहू शिक्षित,
पीहर संग ससुराल का भी हो जाता है उद्धार।।
एक नहीं दो घरों को रोशन करती है बेटियां,
एक बाबुल का आंगन,
दूजे सजन का घर बार।।

होता है जहां वास सरस्वती का,
लक्ष्मी और मां दुर्गा आ जाते हैं बिन बुलाए।
बह जाती है ज्ञान,धन और शक्ति की त्रिवेणी,कितने मधुर से होते हैं ये साए।।
इन सायों की छाया तले, हर बिटिया का सौभाग्य रहे बरकरार।
कोई दान न दो,कोई दहेज न दो,
कोई दौलत न दो,कोई जागीर न दो,
दो बेटी को शिक्षा का मौलिक अधिकार।।

शिक्षित है बेटी तो अनेक कुरीतियों
पर लग जाएगा स्वाभाविक रूप से विराम।।
बढ़ती जनसंख्या,कन्या भ्रूण हत्या जैसी समस्याओं का मिट जाएगा नामोनिशान।।
सही सोच और सही दिशा से,
एक स्वस्थ राष्ट्र का होगा निर्माण।।
शारीरिक और बौद्धिक विकास तभी संभव है जब शिक्षा की अलख जलेगी हर बेटी के द्वार।
शिक्षा की धरोहर तो चलती है फिर पीढ़ी दर पीढ़ी,
बेटी की शिक्षा से हो जन जन को सरोकार।।
दान न दो,कोई दहेज न दो,
कोई दौलत न दो,कोई जागीर न दो,
 दो, बस बेटी को शिक्षा का मौलिक अधिकार।।
स्वाभिमान भरा जीवन जीने की,
बेटी को भी होती है दरकार।।

शिक्षित है बेटी,तो अन्याय और शोषण को,
 भाग्य समझ नहीं करेगी स्वीकार।
शिक्षित है बेटी तो आर्थिक संबल का कंबल ओढ़ शान से जीवन देगी गुजार।।
बच्चों की प्रेरणा सदा होती है मां,
मां का वजूद,उनकी सोच का अक्सर होता है आधार।
आत्म सम्मान,आत्म स्वाभिमान, शिक्षित मां के अस्तित्व में हो जाता है शुमार।।
कोई दान न दो,कोई दहेज न दो,
कोई दौलत न दो,कोई जागीर न दो,
दो,बस बेटी को शिक्षा का मौलिक अधिकार।
वो भी लोकतंत्र की आधी आबादी है,उसके भी जुड़े हैं विकास से तार।।

शिक्षित है बेटी तो आत्म निर्भरता का अंकुर भी निश्चित ही प्रस्फुटित हो जाएगा।
एक और एक होते हैं ग्यारह,
परिवार का,आर्थिक,बौद्धिक स्तर खुद ही बढ़ जाएगा।।
लोकतंत्र की रीढ़ है,
 आधी आबादी का शिक्षित होना।
किसी भी राष्ट्र के समुचित विकास हेतु, निश्चित है हर बेटी का शिक्षित होना।
अपने अधिकारों के लिए जागरूकता हेतु भी आवश्यक है बेटी का शिक्षित होना।।
आ जाएगी समझ जब ये जन जन को,राम राज्य का फिर हो जाएगा अवतार।
सच में सोने की चिड़िया बन जाएगा भारत,जब घर के आंगन की चिरैया को मिलेगा शिक्षा का उपहार।।
कोई दान न दो,कोई दहेज न दो,
कोई दौलत न दो,कोई जागीर न दो,
दो,बस हर बिटिया को शिक्षा का मौलिक अधिकार।।

धन्य है वो हर बेटी,
दिया जिसके मात पिता ने उसे अक्षर ज्ञान।
सोच की सरहद से भी परे है यह कल्पना, 
गर न मिलता उन्हें अक्षर ज्ञान,कितने ही एहसासों से अनभिज्ञ हो जाता ये जहान।।
शिक्षित है बेटी तो असीम अनंत संभावनाओं के खुल जाते हैं द्वार।।
*सर्वे भवन्तु सुखिन* तभी संभव है
जब हर बेटी का खुला होगा शिक्षा का संसार।।

 कोई दान न दो कोई दहेज न दो,
कोई दौलत न दो,कोई जागीर न दो,
दो,बस बेटी को शिक्षा का मौलिक अधिकार।
कल खेल में हम हों न हों,
पर खुशियों का उसके जीवन में हो सदा संचार।।
शिक्षा से बढ़ कर कोई नहीं,अमूल्य
बेशकीमती नायाब उपहार।।
*गण और तंत्र* दोनो को याद रहे ये अपनी जिम्मेदारी, ताकि जागृत हो सके बेटी के अधिकार।।
        सुमन रावल
     

Comments

Popular posts from this blog

वही मित्र है((विचार स्नेह प्रेमचंद द्वारा))

कह सकें हम जिनसे बातें दिल की, वही मित्र है। जो हमारे गुण और अवगुण दोनों से ही परिचित होते हैं, वही मित्र हैं। जहां औपचारिकता की कोई जरूरत नहीं होती,वहां मित्र हैं।। जाति, धर्म, रंगभेद, प्रांत, शहर,देश,आयु,हर सरहद से जो पार खड़े हैं वही मित्र हैं।। *कुछ कर दरगुजर कुछ कर दरकिनार* यही होता है सच्ची मित्रता का आधार।। मान है मित्रता,और है मनुहार। स्नेह है मित्रता,और है सच्चा दुलार। नाता नहीं बेशक ये खून का, पर है मित्रता अपनेपन का सार।। छोटी छोटी बातों का मित्र कभी बुरा नहीं मानते। क्योंकि कैसा है मित्र उनका, ये बखूबी हैं जानते।। मित्रता जरूरी नहीं एक जैसे व्यक्तित्व के लोगों में ही हो, कान्हा और सुदामा की मित्रता इसका सटीक उदाहरण है। राम और सुग्रीव की मित्रता भी विचारणीय है।। हर भाव जिससे हम साझा कर सकें और मन यह ना सोचें कि यह बताने से मित्र क्या सोचेगा?? वही मित्र है।। बाज़ औकात, मित्र हमारे भविष्य के बारे में भी हम से बेहतर जान लेते हैं। सबसे पहली मित्र,सबसे प्यारी मित्र मां होती है,किसी भी सच्चे और गहरे नाते की पहली शर्त मित्र होना है।। मित्र मजाक ज़रूर करते हैं,परंतु कटाक...

सकल पदार्थ हैं जग माहि, करमहीन नर पावत माहि।।,(thought by Sneh premchand)

सकल पदारथ हैं जग मांहि,कर्महीन नर पावत नाहि।। स--ब कुछ है इस जग में,कर्मों के चश्मे से कर लो दीदार। क--ल कभी नही आता जीवन में, आज अभी से कर्म करना करो स्वीकार। ल--गता सबको अच्छा इस जग में करना आराम है। प--र क्या मिलता है कर्महीनता से,अकर्मण्यता एक झूठा विश्राम है। दा--ता देना हमको ऐसी शक्ति, र--म जाए कर्म नस नस मे हमारी,हों हमको हिम्मत के दीदार। थ-कें न कभी,रुके न कभी,हो दाता के शुक्रगुजार। हैं--बुलंद हौंसले,फिर क्या डरना किसी भी आंधी से, ज--नम नही होता ज़िन्दगी में बार बार। ग--रिमा बनी रहती है कर्मठ लोगों की, मा--नासिक बल कर देता है उद्धार। हि--माल्य सी ताकत होती है कर्मठ लोगों में, क--भी हार के नहीं होते हैं दीदार। र--ब भी देता है साथ सदा उन लोगों का, म--रुधर में शीतल जल की आ जाती है फुहार। ही--न भावना नही रहती कर्मठ लोगों में, न--हीं असफलता के उन्हें होते दीदार। न--र,नारी लगते हैं सुंदर श्रम की चादर ओढ़े, र--हमत खुदा की सदैव उनको मिलती है उनको उपहार। पा--लेता है मंज़िल कर्म का राही, व--श में हो जाता है उसके संसार। त--प,तप सोना बनता है ज्यूँ कुंदन, ना--द कर्म के से गुंजित होता है मधुर व...

बुआ भतीजी