*दृष्टि कैसी भी हो दृष्टिकोण सही होना अधिक जरूरी है*
*घर कितना भी अपसेट हो पर मन का सेट होना अधिक जरूरी है*
*आर्थिक स्थिति कितनी ही तंग क्यों ना हो पर मानसिक स्थिति का सही होना अधिक जरूरी है*
*लफ्ज़ बेशक सादे से हों,पर लहजे मधुर होना अधिक जरूरी है*
*मुलाकात अधिक हो या ना हो पर मुलाकात में बात होना जरूरी है* जगह से बेशक दूर रहते हो पर दिल में प्रेम का एहसास जरूरी है*
*उपहार बेशक छोटा सा हो,
पर दिए हुए उपहार में भाव ज़रूरी है*
**जाति,मजहब,प्रांत,देश कोई भी हो,
पर हर प्राणी के दिल में करुणा ज़रूरी है**
****बेटी को कुछ दो या ना दो,
100 % right
ReplyDeleteBahot khoob
ReplyDelete