सुहाना है सफर और मंजिल भी सुहानी।
हमारा प्यार हिसार की यही तो है छोटी सी कहानी।।
ब्लैक एंड वाइट सी जिंदगी में रंग भर देते हैं सदस्य इसके खुशियों के,
मधुर सी लगने लगती है फिर जिंदगानी।।
**जिंदगी सफर है मंजिल नहीं**
रहे अमर ये खुशियों की निशानी।।
कल खेल में हम हों ना हों,
पर राहें सफर की हों मस्तानी।।
ये *रंगरेज* हैं ऐसे जो
रंग भरते हैं आशा और विकास के,
इनके कर्म ही कहते हैं इनकी कहानी।।
सकारात्मक सोच,सकारात्मक कर्म,
Comments
Post a Comment