दे साथ लेखनी आज कुछ गोविंद का करेंगे दिल से बखान।
पुनरोदय हो फिर से मेरे देस का,बने फिर से मेरा भारत महान।।
नारी जाति की रक्षा हेतु,जैसे कान्हा आगे बढ़ कर आये।
ऐसी भावना पैदा हो जाये गर समाज मे,मेरा समाज फिर स्वर्ग बन जाये।
धर्म की रक्षा के लिए,दुष्टों के विनाश के लिए,साधु लोगों के भले के लिए,जो जो किया कृष्ण ने,है हम सब को आभास।
शायद यही कारण है इतिहास में,कान्हा का व्यक्तित्व सूरज की भांति है बड़ा खास।।
साहित्य के आदित्य से जगत में आलोक का आगमन होगा।
Comments
Post a Comment