वैज्ञानिक से पूछा गया,
सबसे बड़ा कौन???
जवाब,ब्रह्माण्ड
भूगोलविद से पूछा गया,जवाब,जल थल नभ
गायक का जवाब था सुर और संगीत,
कवि का जवाब था , कल्पनाशक्ति,प्रकृति
सुनार का जवाब,सोना,
फिलॉस्फर का जवाब,आवागमन का रहस्य,परमपिता की एकरूपता,
चित्रकार से पूछा गया सबसे बड़ा कौन???
सोच,आकार,कल्पनाशक्ति
रंगरेज से पूछा गया सबसे बड़ा कौन??
रंग,कूची और कला
बच्चे से पूछा गया,सबसे बड़ा कोन?बच्चे ने तपाक से उत्तर दिया,माँ,और कौन?????
Comments
Post a Comment