Skip to main content

**नहीं बनना**(( विचार स्नेह प्रेमचंद द्वारा))




* नहीं बनना*

*नहीं बनना मुझे राधा शाम की*
जो रास तो संग मेरे रचाता हो।

पर सिंदूर मांग में,किसी और के,
बड़े प्रेम से सजाता हो।।।।।।।।।

*नहीं बनना मुझे सिया राम की*
जो सर्वज्ञ होकर भी अग्निपरीक्षा करवाता हो।

गर्भावस्था में भी अपनी अर्धांगिनी को,
धोखे से वन भिजवाता हो।।।।।

*नहीं बनना मुझे द्रौपदी पार्थ की*
जो ब्याह तो संग मेरे रचाता हो।

 पर  माता के कहने से
 निज भाइयों संग,
इस पावन नाते के हिस्से करवाता हो।।।

*नहीं बनना मुझे गौतम की कोई अहिल्या*
जो मुझे श्रापग्रस्त करवाता हो।

छल से मुझे तो,छला इन्द्र ने,
मुझे ही बरसों, राम प्रतीक्षा करवाता हो।।

*नहीं बनना मुझे पांचाली धर्मराज की*
जो जुए में, मुझे ही दांव पर लगाता हो।

भरी सभा में केश खींच कर लाया दुशाशन,
नारी अस्मिता को ही जैसे माटी में मिलाता हो।।

*नहीं बनना मुझे उर्मिला लक्ष्मण की*
जो मुझे विरह अग्नि में जलाता हो।

बिन मेरी इच्छा जाने वो भाई संग,
वन गमन की कसमें खाता हो।।

**नहीं बनना मुझे किसी अकबर की जोधा
 जो जबरन मुझसे ब्याह रचाता हो।

*जिसकी लाठी भैंस उसी की*
उक्ति सही सिद्ध करवाता हो।।।

*नहीं बनना मुझे यशोदा गौतम की*
मां बेटे को सोया छोड़ जो भरी रात में,सत्य की खोज में जाता हो।

पल भर के लिए भी नहीं सोचा मां बेटे का,
तोड़ा झट से,चाहे कितना ही गहरा नाता हो।।।।।

*नहीं बनना मुझे शकुंतला किसी दुष्यंत की*
जो जंगल में अकेले छोड़े जाता हो।

भुला देता हो जो हर प्रेम कहानी,
चाहे कोई कितनी ही याद दिलाता हो।।

*नहीं बनना मुझे राणा की मीरा*
जो सरे आम विष प्याला मुझे पिलाता हो।

मैं वन वन ढूंढूं निज आराध्य को,
वो मुझे मृत्यु फरमान सुनाता हो।।

*नहीं बनना मुझे देवदास की पारो*
जो प्रेम पींग तो निस दिन,
 मेरे संग  बढाता हो।

आया पर जब वक्त हाथ थामने का,
वो मुझ से ही नजरें चुराता हो।।

*नहीं बनना मुझे गांधारी धृत राष्ट्र की*
जो तन संग,मन नेत्र भी मूंदे जाता हो।

नहीं लगाया अंकुश, दुर्योधन की मनमानी पर,
हर उजियारा,तमस जो जीवन में लाता हो।।।

*नहीं बनना मुझे मंदोदरी रावण की*
जो परस्त्री हरण को जाता हो।
एक स्त्री की खातिर जो,
लंका दहन करवाता हो।।

*नहीं बनना मुझे अंबा अंबालिका*
युगों युगों तक कोई प्रतिशोध ज्वाला में जलाता हो।

नर नहीं पढ़ सका कभी नारी का अंतर्मन,
बस तन का प्रेमी ही बने जाता हो।।

*नहीं बनना मुझे कोई देवदासी*
जहां निस दिन मेरा दामन कुचला जाता हो।

जाने कितने ही अनकहे एहसासों को
बड़ी बेरहमी से मसला जाता हो।।।

मैं,मेरे बाबुल के आंगन की चिरैया
मां की ममता का साया हूं।
भाई बहनों संग बीता जो प्यारा सा बचपन,उसकी ही ठंडी सी छाया हूं।।

मैं जो हूं,जैसी हूं,वैसी ही मुझे रहने दो
बरसों से सिसक रहा है जो नारी इतिहास,आज तो खुल कर कहने दो।
मुझे आज तो खुल कर कहने दो।।।

मेरी इच्छाओं और मेरे सपनों को,
जिंदगी की चौखट पर दस्तक देने दो।।
उन्मुक्त गगन में मुझे परिंदों सी,
खुली उड़ान तो लेने दो,
खुली उड़ान तो लेने दो।।।।।।
       स्नेह प्रेमचंद




Comments

Popular posts from this blog

वही मित्र है((विचार स्नेह प्रेमचंद द्वारा))

कह सकें हम जिनसे बातें दिल की, वही मित्र है। जो हमारे गुण और अवगुण दोनों से ही परिचित होते हैं, वही मित्र हैं। जहां औपचारिकता की कोई जरूरत नहीं होती,वहां मित्र हैं।। जाति, धर्म, रंगभेद, प्रांत, शहर,देश,आयु,हर सरहद से जो पार खड़े हैं वही मित्र हैं।। *कुछ कर दरगुजर कुछ कर दरकिनार* यही होता है सच्ची मित्रता का आधार।। मान है मित्रता,और है मनुहार। स्नेह है मित्रता,और है सच्चा दुलार। नाता नहीं बेशक ये खून का, पर है मित्रता अपनेपन का सार।। छोटी छोटी बातों का मित्र कभी बुरा नहीं मानते। क्योंकि कैसा है मित्र उनका, ये बखूबी हैं जानते।। मित्रता जरूरी नहीं एक जैसे व्यक्तित्व के लोगों में ही हो, कान्हा और सुदामा की मित्रता इसका सटीक उदाहरण है। राम और सुग्रीव की मित्रता भी विचारणीय है।। हर भाव जिससे हम साझा कर सकें और मन यह ना सोचें कि यह बताने से मित्र क्या सोचेगा?? वही मित्र है।। बाज़ औकात, मित्र हमारे भविष्य के बारे में भी हम से बेहतर जान लेते हैं। सबसे पहली मित्र,सबसे प्यारी मित्र मां होती है,किसी भी सच्चे और गहरे नाते की पहली शर्त मित्र होना है।। मित्र मजाक ज़रूर करते हैं,परंतु कटाक

सकल पदार्थ हैं जग माहि, करमहीन नर पावत माहि।।,(thought by Sneh premchand)

सकल पदारथ हैं जग मांहि,कर्महीन नर पावत नाहि।। स--ब कुछ है इस जग में,कर्मों के चश्मे से कर लो दीदार। क--ल कभी नही आता जीवन में, आज अभी से कर्म करना करो स्वीकार। ल--गता सबको अच्छा इस जग में करना आराम है। प--र क्या मिलता है कर्महीनता से,अकर्मण्यता एक झूठा विश्राम है। दा--ता देना हमको ऐसी शक्ति, र--म जाए कर्म नस नस मे हमारी,हों हमको हिम्मत के दीदार। थ-कें न कभी,रुके न कभी,हो दाता के शुक्रगुजार। हैं--बुलंद हौंसले,फिर क्या डरना किसी भी आंधी से, ज--नम नही होता ज़िन्दगी में बार बार। ग--रिमा बनी रहती है कर्मठ लोगों की, मा--नासिक बल कर देता है उद्धार। हि--माल्य सी ताकत होती है कर्मठ लोगों में, क--भी हार के नहीं होते हैं दीदार। र--ब भी देता है साथ सदा उन लोगों का, म--रुधर में शीतल जल की आ जाती है फुहार। ही--न भावना नही रहती कर्मठ लोगों में, न--हीं असफलता के उन्हें होते दीदार। न--र,नारी लगते हैं सुंदर श्रम की चादर ओढ़े, र--हमत खुदा की सदैव उनको मिलती है उनको उपहार। पा--लेता है मंज़िल कर्म का राही, व--श में हो जाता है उसके संसार। त--प,तप सोना बनता है ज्यूँ कुंदन, ना--द कर्म के से गुंजित होता है मधुर व

बुआ भतीजी