*हर खुशी हो जाती है हासिल,
गर तुम साथ हो*
*जिंदगी हो जाती है खूबसूरत,
गर तुम साथ हो*
*हर समस्या का मिल जाता है समाधान गर तुम साथ हो*
*जीवनपथ बन जाता है सहज पथ
गर तुम साथ हो*
*हर मौज को मिल जाता है साहिल
गर तुम साथ हो*
*हर प्रश्न का मिल जाता है उत्तर
गर तुम साथ हो*
*हर जख्म को मिल जाता है मरहम
गर तुम साथ हो*
*हर संकल्प की हो जाती है सिद्धि
गर तुम साथ हो*
*हर कांटा बन जाता है सुमन
गर तुम साथ हो*
*हर तमस बन जाता है ज्योति,
गर तुम साथ हो*
हर ख्वाब बन जाता है हकीकत,
गर तुम साथ हो*
*हर आरजू हो जाती है पूरी,
गर तुम साथ हो*
Comments
Post a Comment