*इस जग में हैं सबके
गिनती के ही श्वास*
*आज तेरी,कल मेरी है बारी,
यूं हीं शनै शनै लम्हों*इस जग में हैं सबके
गिनती के ही श्वास*
*आज तेरी,कल मेरी है बारी,
यूं हीं शनै शनै लम्हों का
होता रहता है ह्रास*
*न करें शोक न करें संताप हम
सीखें उसके जीवन से,
कैसे आम से बन गई वो अति अति खास*
*कथनी में नहीं,करनी में था
मेरी मां जाई का विश्वाश*
*उम्र छोटी पर कर्म बड़े,
एहसासों में रहेगी सदा वो पास*
*फर्श से अर्श तक का सफर
तय किया अपनी मेहनत से,
किया चयन उसने विकास*
*हनुमान भगत मेरी मां जाई
जीवन का सबसे सुखद अहसास* का
होता रहता है ह्रास*
*न करें शोक न करें संताप हम
सीखें उसके जीवन से,
कैसे आम से बन गई वो अति अति खास*
*कथनी में नहीं,करनी में था
मेरी मां जाई का विश्वाश*
*उम्र छोटी पर कर्म बड़े,
एहसासों में रहेगी सदा वो पास*
*फर्श से अर्श तक का सफर
तय किया अपनी मेहनत से,
किया चयन उसने विकास*
*हनुमान भगत मेरी मां जाई
जीवन का सबसे सुखद अहसास*
Comments
Post a Comment