* कोई तो कुटिया में भी खुश है
किसी को महल भी नहीं आते रास*
*शुक्रिया*या *शिकायत* दोनों में हम जिसका भी करते हैं इंतखाब
खुशी और गम का इनसे ही होता है सरल सीधा स्पष्ट हिसाब
* शुक्रिया* है सच्चा मित्र खुशी का, *शिकायत* है गम की साकी
*जिसने समझ ली बात यह सच्ची
अधिक समझना नहीं रहता बाकी*
*खुशी लेने में नहीं देने में है
ले कर तो देखो किसी के दर्द उधारे* *खुशी दे देगी दस्तक जिंदगी की चौखट पर सांझ सकारे*
**खुशी महलों में ही होती तो बुद्ध जंगल में ना जाते
खुशी मनमानी में होती तो राम पिता वचन कभी ना निभाते*"
खुशी *उमंग* है *उत्सव* है और खुशी का दूजा नाम है *उल्लास*
*खुश व्यक्ति आम नहीं रहता
सच में बन जाता है अति खास*
*मलिन मनों से हट जाते हैं जब धुंध कुहासे, लोग इर्षा और विषाद*
* बिन बुलाए खुशी आ जाती है ऐसे बहती है जैसे कोई नदिया निर्बाध**
*मुफ्त में ही मिलती है खुशी
खुशी का नहीं होता कोई मोल*
* मन झट से प्रसन्न हो जाता है
बोलता है जब कोई मधुर से बोल*
मैंने पूछा खुशी से," रहती हो कहां? हौले से मुस्कुरा दी खुशी और बोली **कला, संगीत ,साहित्य की त्रिवेणी बहती है जहां**
**वहां पर भी है मेरा बसेरा प्रेम,करुणा, निर्मलता होती है जहां
जहां संवेदना चित में बड़े चैन से रहती है, चली जाती हूं मैं वहां**
*जब बच्चे आलिंगनबद्ध हो जाए बिन बात ही,
मन हर्षित हो जाता है*
* सच्चे प्रयासों से वांछित उपलब्धि पाकर,मन झूम झूम कर गाता है*
* खुशी एक अनमोल निधि है
खुशी है दिल का सुखद एहसास *सबसे धनवान है वही जीवन में
यह *संजीवनी बूटी* है जिसके पास
*जब भी कहीं कोई कोयल किसी बाग में पंचम स्वर में गाती है
अपनी मधुर वाणी से वह
मन हर्षित कर जाती है*
*खुशी नहीं मिलती बाहर से
खुशी तो है अंतर्मन का एहसास
कोई तो कुटिया में भी खुश है
Comments
Post a Comment