*जल है तो जीवन है*
जल ही सृष्टि का मूल आधार
अस्तित्व मानव का जल पर निर्भर *आओ करें हम जल से प्यार*
*जीवनदायिनी जल बूंदों को,
सुरक्षित संरक्षित रखना है जिम्मेदारी हमारी*
*बच पाएंगी तभी आगामी पीढ़ियां
सत्य जाने यह दुनिया सारी*
जल संजीवनी बूटी है हर प्राणी के लिए,जल से ही चलता है संसार
जल है तो जीवन है
जल सृष्टि का मूलाधार
कर पाए नियंत्रित हर जलधारा*
*जल से ही मिलता है खाद्यान्न
जीवन जल पर निर्भर हमारा*
*जल से ही लहलहाती हैं फसलें,
प्यासे कंठों को मिलता है सहारा*
*जल है तो कल था,आज है,
कल होगा
इस सत्य को भला किसने है नकारा??
*नीरव, निर्जन भूमि ने जल से ही तो ओढ़ी है हरियाली की चादर*
*कब तक बंद करेंगे आंखें
आओ देना सीखे जल को आदर*
*जल से ही वन्य जीवन संभव,
पशु,पक्षी,कीट,पतंगे प्रजातियां ना जाने कितनी हजार
*जल है तो जीवन है
जल ही है सृष्टि का मूल आधार*
*प्राकृतिक वन उपवन और अभ्यारणों ने ही पर्यटन के खोले हैं द्वार*
*मूल में छिपा है जल ही इनके,
इस तथ्य को करें स्वीकार*
*प्राणदायिनी शक्ति है जल प्रकृति की,
निर्मम दोहन से बचना सीखें हम*
अति विकट संकट है समक्ष हमारे,
जल संरक्षण से कम कर पाएंगे गम
जल रीढ़ है जीवन की,
जल का पल पल जीवन में संचार
*जल है तो जीवन है*
जल सृष्टि का मूलाधार।।
*बूंद बूंद से बनता है सागर
हर बूंद की महता जो हम जानें*
*सीखें बूंद बूंद पानी को बचाना
अनमोल है पानी हम यह मानें*
*सामूहिक चेतना का जागरण*
जल संरक्षण के लिए है अति ज़रूरी
लें संकल्प हो जल का विवेकपूर्ण उपयोग,
आए ना बीच में कोई मजबूरी
*नहीं जानेंगे सच्चाई तो स्थिति बन जाएगी विकराल*
*समय रहते ही गर चेत गए हम,
होंगे नहीं फिर बुरे हाल*
*समय रहते ही चेत गए तो,
नाव नहीं डूबेगी मझधार*
*हर किश्ती को मिल जाएगा मांझी*
*हर मांझी को मिल जाएगी पतवार*
*जल है तो जीवन है
जल ही सृष्टि का मूलाधार*
*जागरूकता,समझ और सत्कर्म की जब इस दिशा में त्रिवेणी बह जाएगी*
आगामी पीढ़ियां फिर धरोहर में,
साफ और पर्याप्त जल पाएंगी
*कर्तव्य कर्म हैं ये हमारे,
हों ऐसे हमारे संस्कार*
*जल है तो जीवन है
जल सृष्टि का मूलाधार*
स्नेह प्रेमचंद
Very nice
ReplyDelete