*फादर्स डे है पर फादर नही हैं*
पापा का होना होता है
कुदरत का बहुत बड़ा उपहार।
सब्ज़ी में नमक होना खास बात नही,पर नमक न होना बहुत खास है,ऐसा ही होता है पापा का किरदार।
सच मे पापा आप बहुत खास थे।
जीवन मे सुरक्षा और अनकहे प्रेम का समुचित विकास थे।
दिल चाहता ही नही कभी,पर एक दिन सहनी पड़ती है ये दूरी।।
Comments
Post a Comment