आए उनके जीवन में सदा बहार*
*एक दुआ है ईश्वर से,
रहे जिंदगी उनकी यूं हीं गुलजार*
*सुमन ही सुमन खिले जीवन में,
मिले जीवन में खुशियां बेशुमार*
*थोड़ी सी नटखट,थोड़ी सी शरारती*
*पहले इंकार फिर इकरार*
*कुछ कर दरगुजर,कुछ कर दरकिनार*
यही मूलमंत्र है सफल जीवन का,
*कर लेती हो दिल से स्वीकार*
*सुख,समृद्धि और सफलता
दे दस्तक जिंदगी की चौखट पर बार बार*
*कभी नयन सजल न हों सखी तेरे,
मुस्कान लबों का सदा करे श्रृंगार*
*मित्र से इत्र महकते रहते हैं जीवन के प्रांगण में,नष्ट कर देते हैं सारे विकार*
*आप खुश रहो,आबाद रहो
खुश रहे आप संग आपका परिवार*
*बहुत बखूबी जानती हो तुम
लम्हों को कैसे बनाना है खुशगवार*
*सकारात्मक सोच से यूं हीं रहना दमकती,प्रेम ही हर नाते का आधार*
*जो दिल में है,वही मुख पर है
पारदर्शिता भरा प्यारा व्यवहार*
*आज जन्मदिन है जिनका
आए उनके जीवन में सदा बहार*
Comments
Post a Comment