My angel up in the heaven,
I wanted you to know
I feel you watching over me everywhere I go
I wish you were here with me
But that can never be
Memories of you in my heart that only I can see
My angel up in the heaven
I hope you understand
That I would give anything
If I could hold your hand
I’d hold on so tightly
And never let it go
And all the love inside of me to you , I would show
My angel up in the heaven
For now we are apart
You will always live inside of me
Deep within my heart.
Heartache never goes away after you have left.
You have gone from this world,but always live in words & heart,unique creation of God
जग से जाने वाले जेहन से भी चले जाएं,ज़रूरी तो नहीं
तूं तो जिंदगी के हर मोड़ पर याद आएगी,बहुत ज़रूरी है।।
*संवाद,संबंध और संबोधन तीनों ही थे तेरे बड़े प्यारे
तेरे कर्म और विचार सच में मां जाई थे जग से न्यारे*
*जब धड़कन धड़कन संग बतियाती है*
*फिर हर शब्दावली अर्थ हीन हो जाती है*
*फिर मौन मुखर हो जाता है
ये दिल का दिल से गहरा नाता है*
*नयन कह देते हैं सब कुछ,
लब कुछ न भी बोलें,
फिर भी सब समझ में आता है*
*जब संवाद खत्म हो जाता है
फिर संबंध पड़ा सुस्ताता है*
*संवाद,संबंध,संबोधन कभी खत्म न किए तूने,
तेरी यादों से *चमन जिंदगी का* आज भी महक सा जाता है।।
*तेरे बिना जिंदगी भी लेकिन जिंदगी तो नहीं* ये अहसास पल पल गहराता है।।
*लम्हे की खता बनी न भूली जाने वाली दास्तान*
*एक चीस,एक चबका चब चब सा चुभे जाता है*
*माना वक्त तो अपनी गति से गुजरता जाता है
पर कहीं कहीं ये ठहर सा भी जाता है*
*सच में मां जाई अब कोई सागर दिल नहीं बहलाता है*
*एक शोर सा है भीतर,जो खामोशी के गलियारों से आता है*
तेरा नहीं ये तो सौभाग्य था मेरा,
जो तुझ संग मां जाई का नाता है।।
*हानि धरा की,लाभ गगन का*
तेरे बिछोड़े से इतना ही समझ मुझे आता है।।
Comments
Post a Comment