Skip to main content

MY ANGEL UP IN THE HEAVEN(( feelings by sister Suman Rawal & Sneh premchand))

My angel up in the heaven,
I wanted you to know 
I feel you watching over me everywhere I go 

I wish you were here with me 
But that can never be 
Memories of you in my heart that only I can see 
My angel up in the heaven

I hope you understand 
That I would give anything 
If I could hold your hand 
I’d hold on so tightly 
And never let it go 
And all the love inside of me to you , I would show 
My angel up in the heaven 

For now we are apart 
You will always live inside of me 
Deep within my heart. 
Heartache never goes away after you have left.

You have gone from this world,but always live in words & heart,unique creation of God

जग से जाने वाले जेहन से भी चले जाएं,ज़रूरी तो नहीं
तूं तो जिंदगी के हर मोड़ पर याद आएगी,बहुत ज़रूरी है।।

*संवाद,संबंध और संबोधन तीनों ही थे तेरे बड़े प्यारे
तेरे कर्म और विचार सच में मां जाई थे जग से न्यारे*

*जब धड़कन धड़कन संग बतियाती है*
*फिर हर शब्दावली अर्थ हीन हो जाती है*
*फिर मौन मुखर हो जाता है
ये दिल का दिल से गहरा नाता है*
*नयन कह देते हैं सब कुछ,
लब कुछ न भी बोलें,
फिर भी सब समझ में आता है*

*जब संवाद खत्म हो जाता है
फिर संबंध पड़ा सुस्ताता है*
*संवाद,संबंध,संबोधन कभी खत्म न किए तूने,
तेरी यादों से *चमन जिंदगी का* आज भी महक सा जाता है।।

*तेरे बिना जिंदगी भी लेकिन जिंदगी तो नहीं* ये अहसास पल पल गहराता है।।
*लम्हे की खता बनी न भूली जाने वाली दास्तान*
*एक चीस,एक चबका चब चब सा चुभे जाता है*
*माना वक्त तो अपनी गति से गुजरता जाता है
पर कहीं कहीं ये ठहर सा भी जाता है*
*सच में मां जाई अब कोई सागर दिल नहीं बहलाता है*
*एक शोर सा है भीतर,जो खामोशी के गलियारों से आता है*
तेरा नहीं ये तो सौभाग्य था मेरा,
जो तुझ संग मां जाई का नाता है।।

*हानि धरा की,लाभ गगन का*
तेरे बिछोड़े से इतना ही समझ मुझे आता है।।



Comments

Popular posts from this blog

वही मित्र है((विचार स्नेह प्रेमचंद द्वारा))

कह सकें हम जिनसे बातें दिल की, वही मित्र है। जो हमारे गुण और अवगुण दोनों से ही परिचित होते हैं, वही मित्र हैं। जहां औपचारिकता की कोई जरूरत नहीं होती,वहां मित्र हैं।। जाति, धर्म, रंगभेद, प्रांत, शहर,देश,आयु,हर सरहद से जो पार खड़े हैं वही मित्र हैं।। *कुछ कर दरगुजर कुछ कर दरकिनार* यही होता है सच्ची मित्रता का आधार।। मान है मित्रता,और है मनुहार। स्नेह है मित्रता,और है सच्चा दुलार। नाता नहीं बेशक ये खून का, पर है मित्रता अपनेपन का सार।। छोटी छोटी बातों का मित्र कभी बुरा नहीं मानते। क्योंकि कैसा है मित्र उनका, ये बखूबी हैं जानते।। मित्रता जरूरी नहीं एक जैसे व्यक्तित्व के लोगों में ही हो, कान्हा और सुदामा की मित्रता इसका सटीक उदाहरण है। राम और सुग्रीव की मित्रता भी विचारणीय है।। हर भाव जिससे हम साझा कर सकें और मन यह ना सोचें कि यह बताने से मित्र क्या सोचेगा?? वही मित्र है।। बाज़ औकात, मित्र हमारे भविष्य के बारे में भी हम से बेहतर जान लेते हैं। सबसे पहली मित्र,सबसे प्यारी मित्र मां होती है,किसी भी सच्चे और गहरे नाते की पहली शर्त मित्र होना है।। मित्र मजाक ज़रूर करते हैं,परंतु कटाक...

बुआ भतीजी

सकल पदार्थ हैं जग माहि, करमहीन नर पावत माहि।।,(thought by Sneh premchand)

सकल पदारथ हैं जग मांहि,कर्महीन नर पावत नाहि।। स--ब कुछ है इस जग में,कर्मों के चश्मे से कर लो दीदार। क--ल कभी नही आता जीवन में, आज अभी से कर्म करना करो स्वीकार। ल--गता सबको अच्छा इस जग में करना आराम है। प--र क्या मिलता है कर्महीनता से,अकर्मण्यता एक झूठा विश्राम है। दा--ता देना हमको ऐसी शक्ति, र--म जाए कर्म नस नस मे हमारी,हों हमको हिम्मत के दीदार। थ-कें न कभी,रुके न कभी,हो दाता के शुक्रगुजार। हैं--बुलंद हौंसले,फिर क्या डरना किसी भी आंधी से, ज--नम नही होता ज़िन्दगी में बार बार। ग--रिमा बनी रहती है कर्मठ लोगों की, मा--नासिक बल कर देता है उद्धार। हि--माल्य सी ताकत होती है कर्मठ लोगों में, क--भी हार के नहीं होते हैं दीदार। र--ब भी देता है साथ सदा उन लोगों का, म--रुधर में शीतल जल की आ जाती है फुहार। ही--न भावना नही रहती कर्मठ लोगों में, न--हीं असफलता के उन्हें होते दीदार। न--र,नारी लगते हैं सुंदर श्रम की चादर ओढ़े, र--हमत खुदा की सदैव उनको मिलती है उनको उपहार। पा--लेता है मंज़िल कर्म का राही, व--श में हो जाता है उसके संसार। त--प,तप सोना बनता है ज्यूँ कुंदन, ना--द कर्म के से गुंजित होता है मधुर व...