*संबंध नहीं मुरझाते कभी
गर कायम रहे संवाद*
*एक ही तो है एल आई सी सर्वत्र सर्वदा,
हिसार हो या फिर हो फतेहबाद*
*सुमन में तो खुशबू होती ही है,
बस कर लेना हमें कभी कभी याद*
*यही दुआ है पूरी शाखा हिसार की,सदा खुश रहना और होना आबाद
हंसते हंसते कट जाएं रस्ते,
पनपे ना चित में कभी अवसाद*
*मन मलिन न हो, राहें जटिल न हों
हो ना कोई परेशानी,कष्ट,क्लेश,विषाद*
*स्नेह भरा हो सफर आपका,
हो ना जीवन में बाद विवाद*
*खूब अच्छा काम किया,
आगे भी करना,
अपनी पैरेंटल शाखा को रखना सदा याद*
*संबंध नहीं मुरझाते कभी,
गर कायम रहे संवाद*
*खूब तरक्की करना जीवन में,
यही ईश्वर से फरियाद*
Comments
Post a Comment