उपलब्धियां बता देती हैं प्रयास कितनी शिद्दत से किए गए होंगे
नजरिया बता देता है किसी बात को किस नजर से देखा गया होगा
प्रतिबद्धता बता देती है सोच कर्म परिणाम की त्रिवेणी कैसे बही होगी
चाहने वालों की तादाद बता देती हैं बोली कितनी मधुर और व्यवहार कितना बेहतरीन रहा होगा
जब इन बातों के बारे में सोचने
लगी,अक्स तेरा ज़िक्र और जेहन दोनों में आया
उम्र छोटी पर कर्म बड़े,
कितना पावन सा था तेरा साया
Comments
Post a Comment