मतलब की दुनिया में,
मां तूं ही सहारा है
आए ना नजर कोई,
मैने तुझ को पुकारा है
विश्वाश मुझे इतना,
तूं साथ ना छोड़ेगी
नाता है मां जो मुझ से,
तूं नाता ना तोड़ेगी
मुझे राह दिखा दो मां,
*तुझ से उजियारा है*
मतलब की दुनिया में,
मां तूं ही सहारा है
*आए ना नजर कोई
मैने तुझ को पुकारा है*
मतलब की दुनिया में,
मां तेरा सहारा है
दलदल है बड़ा गहरा,
धंसता ही जाता हूं
भीड़ में भी मैं मां,
तन्हा हो जाता हूं
अपने भी बेगाने हैं,
तेरा ही सहारा है
साची कहूं मैया,
मैने तुझ को पुकारा है
जब कोई नही सुनता,
मां तूं ही सुनती है
जब कोई नहीं आता,
मां तूं ही आती है
तेरी मोहिनी सी मूरत,
दिल में बस जाती है
इस दिल में सदा रहना
तेरा लाल नकारा है
मतलब की दुनिया में
मां तूं हीं सहारा है
उलझा सा है मन मेरा
उलझन सुलझानी है
तेरे नाम की ओ मैया
दुनिया दीवानी है
मैं भी हूं दीवाना
मैने स्वीकारा है
मतलब की दुनिया में
मां तेरा सहारा है
Comments
Post a Comment