काल के कपाल पर चिन्हित हो जाती हैं कुछ खास घटनाएं और कुछ खास किरदार
तेरा नाम आता है शीर्ष पर मां जाई!जाने सत्य सारा संसार
कर्म ही असली परिचय पत्र होते हैं व्यक्ति का,
वरना एक ही नाम के व्यक्ति होते हैं हजार
व्यक्तित्व और कृतित्व तेरा था कुछ अलग ही,
एक शब्द में कहना हो तो कहूंगी मैं दमदार
Comments
Post a Comment