Undoubtedly, she was unmatched not because of that she was my sister. I remembered those days when she was in 12th standard and I presiely remembered that her last exam was of Biology and she came home very happy and Bua and myself was sitting next to chullaha and Bua smiled in big way aaj to meri ANJA raaji hokar aye hai, kyoki previous paper mein due to lack of time 10 marks question remained unattended as this was her last paper (Biology ) in CBSE board and I remembered she was genius as no body could beat her in the game of Ludo. I presiely remembered her day of interview for UPSC that is 9 May 1997, as I am very fond of Cricket, on that day I was watching India's Independence Cup first match between Newzealand and Pakistan and Nathan Astle scored century and New Zealand beat Pakistan. But through out day I was so excited within me that how the interview had gone, well she was all above all these earthly things being civil servant or not. She was absolutely all above from all such things. But destiny has major role to play, she will always be in our heart. Everybody is in the que.
कह सकें हम जिनसे बातें दिल की, वही मित्र है। जो हमारे गुण और अवगुण दोनों से ही परिचित होते हैं, वही मित्र हैं। जहां औपचारिकता की कोई जरूरत नहीं होती,वहां मित्र हैं।। जाति, धर्म, रंगभेद, प्रांत, शहर,देश,आयु,हर सरहद से जो पार खड़े हैं वही मित्र हैं।। *कुछ कर दरगुजर कुछ कर दरकिनार* यही होता है सच्ची मित्रता का आधार।। मान है मित्रता,और है मनुहार। स्नेह है मित्रता,और है सच्चा दुलार। नाता नहीं बेशक ये खून का, पर है मित्रता अपनेपन का सार।। छोटी छोटी बातों का मित्र कभी बुरा नहीं मानते। क्योंकि कैसा है मित्र उनका, ये बखूबी हैं जानते।। मित्रता जरूरी नहीं एक जैसे व्यक्तित्व के लोगों में ही हो, कान्हा और सुदामा की मित्रता इसका सटीक उदाहरण है। राम और सुग्रीव की मित्रता भी विचारणीय है।। हर भाव जिससे हम साझा कर सकें और मन यह ना सोचें कि यह बताने से मित्र क्या सोचेगा?? वही मित्र है।। बाज़ औकात, मित्र हमारे भविष्य के बारे में भी हम से बेहतर जान लेते हैं। सबसे पहली मित्र,सबसे प्यारी मित्र मां होती है,किसी भी सच्चे और गहरे नाते की पहली शर्त मित्र होना है।। मित्र मजाक ज़रूर करते हैं,परंतु कटाक...
Wow great ❤️
ReplyDelete