राम से पहले सीता है
औऱ शाम से पहले राधा,
और नही कोई नारी है वह
सृष्टि का हिस्सा आधा
आशा है,मर्यादा है,
है नारी भक्ति श्रद्धा और विश्वास
सौंदर्य,क्षमा,है वह विद्या वाणी,
ईश्वर की रचना बड़ी खास
लज्जा उसका गहना है,
उसे आता खामोश भी रहना है
वो कोमल है कमज़ोर नही,
अन्याय और शोषण उसे नही सहना है
बेटी,बहन,पत्नी,माता
हर रूप में उसका खास ही नाता
संयम,लज्जा,प्रेम,परवाह से
उसे बखूबी निभाना आता
सम्मानीय है वह,वन्दनीय है वह
सृष्टि की सच मे धुरी है नारी
ट्रेन सी धड़धड़ाती शख्शियत के आगे,थरथराते पुल सी कायनात है सारी
सौ बात की एक बात है
अधिक की कभी नही करती अभिलाषा
थोड़े में भी खुश रहने की
सदा होती उसे है आशा
वात्सल्य का कल कल बहता है वो झरना,
करुणा से सदा ही उसने हिया को भरना।
लघुता,हवस,तिरस्कार
न रखो ऐसे भाव में में नारी के लिए,
जो रखे,है उसको धिक्कार।।
नारी है तो इतना प्यारा है ये संसार
बिन नारी अधूरा सा होता है परिवार
कितना सार्थक और सटीक है
उच्च विचार और जीवन सादा
राम से पहले सीता है,
ओर शाम से पहले राधा।
Comments
Post a Comment