*कितनी अनदेखी अनकही कहानियां होंगी मेरी मां की*
आज सोचा तो सीने में उठा तूफान
मां के जीवन को देख आया समझ मां कुदरत का अद्भुत विलक्षण वरदान
जाने कितने ही समझौतों के भाल पर मां शांति तिलक लगाती थी
हम सब की परेशानियां होती थी उसकी परेशानियां,
पर वो अपनी ही परेशानी हम से छिपाती थी
आंशिक रूप से ही देख पाते थे हम,
हमारी प्राथमिकताओं में मां नजर नहीं आती थी????
हम नजर से देखते थे तब
नजरिए से देखना भला हमें कब आता था
मां तो हनुमान है जो संजीवनी के लिए पूरे पहाड़ को बना लेती थी परिधान
आज सोचा मां के बारे में तो
सीने में उठा जैसे तूफान
मां की जरूरतों,उसके अरमानों से
कैसे बने रहे हम अनजान
हर बच्चे का स्वभाव अलग
परिवेश और परवरिश भले ही एक सी थी,मां फिर भी सबसे ताल मेल बिठाती थी
पापा के नाज नखरे भी मां कितनी सहजता से उठाती थी
भरी दोपहर में गली मोहल्ले की भी
रोटियां तपते तंदूर में बिन शिकन के लगाती थी
कभी बर्तन कपड़ों का ढेर,कभी चूल्हे पर खाना,कभी भैसों का काम,वो काम पर विराम ही नहीं लगाती थी
वो सिर पर रख कर जबर भरोटा
एस पी की कोठी से लाती थी
फिर काट गंडासे में उसको,
भैंसों को चारा खिलाती थी
हर पहर करता था इंतजार उसके कर्म का,मां वीणा कर्म की बड़े प्रेम से बजाती थी
जीवन की सांझ में हुई अकेली
मां फिर भी शांत सब सहे जाती थी
किस माटी से बनाता है मां को विधाता
ये मुझे कभी समझ नहीं आती थी
मां की अनदेखी अनकही कहानियां
मेरे तन मन में झुरझुरी लाती थी।।
कितना कुछ तो उसने अपने सीने में दबाया होगा
कितने ही अरमानों को जरूरतो तले दबाया होगा
फिर भी कभी उफ्फ ना करी होगी,
खुदा मां को बना इतराया होगा
बहुत ही सुन्दर कृति.... क्या ही लिखूं में इस कविता की समीक्षा में आप तो सच में मुझे निशब्द बना देते हो इतनी उत्कृष्ट कृति के आगे...मेरे शब्द खत्म हो जाते है प्रशंसा शब्दों में सिमट ही नही पाती... बस कहूंगी में इतना की जो बच्चा आपकी कविता पढ़ेगा मां के चरित्र को अच्छे से पहचान पाएगा जीवन के आखिरी सांस तक आपकी कविता हर मां को उसके बच्चे के दिल में रखेगी...आप सच में मां की पूर्ण परिभाषा हो... अति उतम 😍😍😍🫶❤️
ReplyDelete