Skip to main content

जितनी बड़ी होती जाती हूं(( अनुभूति स्नेह प्रेमचंद द्वारा))


 चित में करुणा,जेहन में परवाह,दिमाग में उज्जवल भविष्य की सोच पल पल पल्ल्वित किए जाती है

जितनी बड़ी होती जाती हूं
उतनी ही मां अधिक समझ में आती है
उपलब्ध सीमित संसाधनों में भी जाने इतना हौंसला कहां से लाती है

मुस्कान के पीछे छिपे दर्द भी देख लेती हूं अब मैं,
बेशक मां कुछ भी नहीं बताती है

जाने कितनी ही झगड़ों पर मां
शांति तिलक लगाती है
हमारे हर ख्वाब को हकीकत में बदले जाती है

ना गिला ना शिकवा ना शिकायत कोई,
मां गंगोत्री से गंगा सी निश्चल निर्बाध बहे जाती है

लब कुछ नहीं कहते मां के
पर आंखें सब बयां कर जाती हैं

कितनी भी आ जाए परेशानी
अपनी खामोशी को कभी कोलाहल नहीं बनाती है

हमारे हर ख्वाब को हकीकत में बदले जाती है

चित में वात्सल्य,जेहन में सामंजस्य,दिमाग में दूरदर्शिता
मां ताउम्र लिए जाती है

जब सब पीछे हट जाते हैं
मां आगे बढ़ कर आती है
कैसा भी हो परिवेश कैसी भी 
परस्थिति
 मां वात्सल्य का कल कल झरना बहाती है

शक्ल देख हरारत पहचान
 लेती है मां
मुझे तो मां सच ईश्वर नजर आती है

धिकार भले ही ना ले मां
पर जिम्मेदारियां ओढ़ती जाती है

सब खाली खाली सा लगता है
जब घर घुसते ही मां नजर नहीं आती है
*मां पारस हम पत्थर*
मां पल पल हमे सोना बनाए जाती है
पर हम कैसे पत्थर हैं जो सही समय पर हमें मां की परेशानी नजर नहीं आती है????

जग से जा कर भी मां जेहन से कभी नहीं जाती है
शिक्षा भाल पर *संस्कार तिलक* मां ही तो बंधु लगाती है

*हम आईना हैं तो बंधु
 मां प्रतिबिंब बन जाती है*

*भूख लगे गर बच्चे को
मां झट से रोटी बन जाती है*

*प्यास लगे गर बच्चे को
मां सागर बन जाती है*

जीवन के इस अग्नि पथ को
मां ही सहज पथ बनाती है

अभिमन्यु से गर फंस जाएं 
कभी हम किसी चक्रव्यूह में,
मां हमे झट बाहर ले आती है

हमें पल भी अपनी आंखों से ओझल ना होने देने वाली मां
एक दिन जग से ओझल हो जाती है
ओझल भले ही हो जाए पर आचार,विचारों और वजूद में सदा के लिए अंकित हो जाती है

जितनी बड़ी होती जाती हूं
उतनी ही मां अधिक समझ में आती है

मां बन कर मां मैने है जाना
कितना मुश्किल है दर्द छिपा कर ऊपर से मुस्काना
नहीं बताती कभी हमें अपनी तकलीफें,
मां हमसे जाने क्या क्या छिपाती है

चित में भेद,जेहन में ममता,दिमाग में लक्ष्य को मंजिल से मिलाने की सोचे जाती है

मां बनने से पहले मां भी एक बिटिया थी,
यह सच्चाई नजर नहीं आती है
कभी जिद्द करते नहीं देखा मां को
मां तो हमारी ही जिद्द पूरी किए जाती है

मेरी सोच की सरहद जहां तक जाती है
उससे भी आगे तक मां मुझे तो तूं नज़र आती है

हम जर्रा मां तूं कायनात पूरी,
दुनिया तेरे आगे नतमस्तक हो जाती है
हम कतरा तूं सागर मां,
तेरी ममता की गहराई दिनोदिन बढ़ती जाती है
जितनी बड़ी होती जाती हूं
उतनी ही मां अधिक समझ में आती है
मां जिंदगी की संजीवनी बूटी,
पल पल रक्षा किए जाती है

Comments

  1. बहुत ही सुन्दर कृति बहुत ही सुन्दर बात को सहजता से समझाया 👍😊

    ReplyDelete
  2. ऐसा कौनसा अंश रहा है मां का जो आपकी किसी कृति में ना हो.. मां के एक एक अंश को आपने हर कृति में रमाया है तभी तो कहती हूं मां एक अच्छा और सच्चा अस्त्तित्व आपमें समाया है 🫶
    “जग से जा कर भी मां जेहन से कभी नहीं जाती है
    शिक्षा भाल पर संस्कार तिलक मां ही तो बंधु लगाती है”
    बहुत ही सुन्दर पंक्तियां

    ReplyDelete
  3. Kya baat hai Sneh … maa ki itni sunder aur dil choo dene wali vyakhya 🫠

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

वही मित्र है((विचार स्नेह प्रेमचंद द्वारा))

कह सकें हम जिनसे बातें दिल की, वही मित्र है। जो हमारे गुण और अवगुण दोनों से ही परिचित होते हैं, वही मित्र हैं। जहां औपचारिकता की कोई जरूरत नहीं होती,वहां मित्र हैं।। जाति, धर्म, रंगभेद, प्रांत, शहर,देश,आयु,हर सरहद से जो पार खड़े हैं वही मित्र हैं।। *कुछ कर दरगुजर कुछ कर दरकिनार* यही होता है सच्ची मित्रता का आधार।। मान है मित्रता,और है मनुहार। स्नेह है मित्रता,और है सच्चा दुलार। नाता नहीं बेशक ये खून का, पर है मित्रता अपनेपन का सार।। छोटी छोटी बातों का मित्र कभी बुरा नहीं मानते। क्योंकि कैसा है मित्र उनका, ये बखूबी हैं जानते।। मित्रता जरूरी नहीं एक जैसे व्यक्तित्व के लोगों में ही हो, कान्हा और सुदामा की मित्रता इसका सटीक उदाहरण है। राम और सुग्रीव की मित्रता भी विचारणीय है।। हर भाव जिससे हम साझा कर सकें और मन यह ना सोचें कि यह बताने से मित्र क्या सोचेगा?? वही मित्र है।। बाज़ औकात, मित्र हमारे भविष्य के बारे में भी हम से बेहतर जान लेते हैं। सबसे पहली मित्र,सबसे प्यारी मित्र मां होती है,किसी भी सच्चे और गहरे नाते की पहली शर्त मित्र होना है।। मित्र मजाक ज़रूर करते हैं,परंतु कटाक...

बुआ भतीजी

सकल पदार्थ हैं जग माहि, करमहीन नर पावत माहि।।,(thought by Sneh premchand)

सकल पदारथ हैं जग मांहि,कर्महीन नर पावत नाहि।। स--ब कुछ है इस जग में,कर्मों के चश्मे से कर लो दीदार। क--ल कभी नही आता जीवन में, आज अभी से कर्म करना करो स्वीकार। ल--गता सबको अच्छा इस जग में करना आराम है। प--र क्या मिलता है कर्महीनता से,अकर्मण्यता एक झूठा विश्राम है। दा--ता देना हमको ऐसी शक्ति, र--म जाए कर्म नस नस मे हमारी,हों हमको हिम्मत के दीदार। थ-कें न कभी,रुके न कभी,हो दाता के शुक्रगुजार। हैं--बुलंद हौंसले,फिर क्या डरना किसी भी आंधी से, ज--नम नही होता ज़िन्दगी में बार बार। ग--रिमा बनी रहती है कर्मठ लोगों की, मा--नासिक बल कर देता है उद्धार। हि--माल्य सी ताकत होती है कर्मठ लोगों में, क--भी हार के नहीं होते हैं दीदार। र--ब भी देता है साथ सदा उन लोगों का, म--रुधर में शीतल जल की आ जाती है फुहार। ही--न भावना नही रहती कर्मठ लोगों में, न--हीं असफलता के उन्हें होते दीदार। न--र,नारी लगते हैं सुंदर श्रम की चादर ओढ़े, र--हमत खुदा की सदैव उनको मिलती है उनको उपहार। पा--लेता है मंज़िल कर्म का राही, व--श में हो जाता है उसके संसार। त--प,तप सोना बनता है ज्यूँ कुंदन, ना--द कर्म के से गुंजित होता है मधुर व...