कमी निकालना आसान है गुण देखना मुश्किल
शिकायत करना आसान है शुक्रिया करना मुश्किल
शोर करना आसान है
मौन रहना मुश्किल
कहना बहुत आसान है
करना बहुत मुश्किल
राय देना आसान है
खुद अमल में लाना मुश्किल
क्रिया की प्रतिक्रिया करना आसान है
पर खामोश रहना मुश्किल
संकल्प करना आसान है
उसे सिद्धि से मिलाना मुश्किल
सपने देखना आसान है
उन्हें हकीकत में बदलना मुश्किल
कटु बोलना आसान है
मधुर वाणी बोलना मुश्किल
इनमे से किसी को किसी
किसी को किसी बात का होता है आभास
पर तुझे तो इल्म था हर बात का मां जाई!
इसलिए थी तूं अति अति खास
Comments
Post a Comment