पिता पुत्र के गहरे नाते के बारे में सोचो तो दशरथ और राम का जिक्र जेहन में आता है
ऐसी है हमारी भारतीय सभ्यता संस्कृति
ऐसा भारत में पिता पुत्र का नाता है
पुत्र पिता के वचनों की खातिर
राज पाठ छोड़ तत्क्षण वन को जाता है
पिता को भी पुत्र वियोग में तन त्यागना अधिक भाता है
इससे गहरा और क्या नाता होगा पिता पुत्र का,
Comments
Post a Comment