कैसा होता है पापा का न होना
जैसे फूल में खुशबू का न होना
जैसे मुख्य द्वार पर सतिए का ना होना
जैसे चौराहे पर किसी पुराने बरगद का ना होना
जैसे सब्ज़ी में नमक का न होना
जैसे पवन में गति का न होना
जैसे रामायण में चौपाई का न होना
जैसे गीता में कान्हा के उपदेश न होना
जैसे चर्च में मोमबती न होना
जैसे दीये में बाती का न होना
जैसे साबुन में झाग का हो खोना
जैसें माँ में ममता न होना
जैसे बादल में बून्द का न होना
जैसे कोयल में कूक का हो खोना
जैसे पलँग पर तकिया न होना
जैसे पकवान में मिठाई का न होना
जैसे कान्हा के पास बांसुरी न होना
जैसे लता का नगमा न गाना
जैसे सुर में सरगम न होना
जैसे मटके में पानी न होना
जैसे दिल मे धड़कन का खोना
ऐसा होता है पापा का न होना
सही बात बिन पिता के बच्चे को लगता है संसार खिलौना..
ReplyDeleteपिता का होना ही है सब कुछ होना
पिता बिन सब कुछ ऐसा जैसे
शरीर में सांस का ना होना
मंदिर में भगवान का ना होना
होंठो पर मुस्कान का ना होना
बिन पिता के बच्चे को लगता है सिर्फ खिलौना पिता का होना ही है सब कुछ होना 💯🎀