Skip to main content

वो पुराना घर(( विचार स्नेह प्रेमचंद द्वारा))


वो पुराना घर मेरे आज भी
 सपनों में आ जाता है

जहां जीवन का परिचय 
हुआ था अनुभूतियों से,
जाने क्या क्या मानस पटल 
पर छा जाता है

वो लाल चंद कॉलोनी,वो सामने एल आई सी का ऑफिस आज भी जेहन में बसा जाता है

वो मां का सिर पर जबर भरोटा लाना फिर पशुओं का चारा काट काट करना तैयार 

वो कभी रुकती नहीं थी,थकती नहीं थी,मां सच में जीवन का सुंदर सार

मानों चाहे या ना मानो
मां हम सबके जीवन की रही शिल्पकार
ना गिला ना शिकवा ना शिकायत कोई,
मां बेहतर को बेहतरीन करने का बना ही लेती थी आधार

आज भी याद आ जाता है वो पुराना घर मुझे,
जहां मां बाबुल के साए तले बचपन महका करता था
जहां कोई चित चिंता नहीं होती थी,
मन झूम के चहका करता था

जहां पत्ते,लल्लन,भादर,पारस कृष्णा,प्रेम,इंदर,ज्योत्सना, खातन ताई जी कितने ही होते थे किरदार

मां का सबसे ताल मेल होता था गहरा, काबिल ए तारीफ रही मां की मधुर बोली और मधुर व्यवहार

जहां ईंटों को भी बोरी से लाल लाल रगड़ा जाता था
जहां भैंसों के गले में भी गलपट्टी का हार पहनाया जाता था

जहां मां करती थी कर्म सदा,
हमारे ख्वाबों को हकीकत में बदलती थी
उपलब्ध सीमित संसाधनों में भी
मां जाने क्या क्या करती थी

जहां पिता सौ पापड़ बेल आमदनी बढ़ाया करते थे
शनिवार को भरी गर्मी में गेहूं लेने 
जाया करते थे

जहां चूल्हे पर रोटी मां बड़े प्रेम से पोती थी
जहां एक ही खटिया पर मां तीनों बहनों संग सोती थी

अभाव का जहां प्रभाव ना था
जहां खुशियां एक समोसे और किराए की साइकिल में होती थी

जहां 9 जनों का भरा पूरा प्यारा सा परिवार था
जहां ये प्यारा परिवार ही हमारा छोटा सा संसार था

जहां पर और भी जाने कितने ही लोग आ जाते थे
मां सबको खाना खिलाती थी वे आकंठ तृप्त हो जाते थे

जहां कभी कपड़ों का कभी गेहूं का कभी भैंसों का होता था व्यापार
कर्म का अनहद नाद बजा करता था सदा,कर्मठता कभी मानती नहीं थी हार

मां की अथक मेहनत और प्रयास जहां खुल कर मुस्कुराते थे
जहां प्रयास मिल कर उपलब्धियों की चौखट सदा खटखटाते थे

जहां समय संग नए नए जुड़े रिश्तों के तार
बहुओं और दामादों से बदल गया था हमारा संसार

मां पापा के होने से पीहर जाने की कसक सताती थी
उनका साया सिर पर होने से जिंदगी बेफिक्री की तान बजाती थी

आती थी जब गर्मी की छुट्टियां
झट जाने की तैयारी हो जाती थी
जगह की दूरी से भी दूर नहीं होते थे हम,
सारी बहनें मां के पास दौड़ी आती थी

समय संग बदल गए हैं दौर अब
 वो पुराना घर ही आज भी सपनो में आता है
बचपन साथ सदा चलता है बचपन जेहन से कभी नहीं जाता है।।

Comments

  1. क्या खुब लिखा है.. वो पुराना घर आज भी मेरे सपनो में आता है.....
    सही कहा....
    भला बचपन का महल कभी ज़हन जाता है क्या...?
    वो राजकुमारी जैसी बहने राजकुमार जेसे भाई और राजा रानी जैसे माता पिता उनके संग खाना खेलना कभी भूला जाता है क्या..?



    नहीं कभी नहीं इनसे तो जन्मों जन्मों का नाता है जो हर पल हर कल जहन को याद आता हैं क्यूंकि ये बचपन का सबसे सुंदर काल कहलाता हैं जिसका हर पल हर क्षण दिल को हमेशा भाता है इनसे जीवन का गहरा नाता है ..


    जहां अभाव का ना था कभी प्रभाव..
    इतवार को करना होता था मेहनत का प्रहार तभी तो मिलता था एक समोसा और साइकल पाने का उच्च उपहार
    जो करता था मन को खुश हर बार...

    वो बचपन काल कभी जहन से जाता है क्या जो हमेशा प्यारे प्यारे पलों से जहन मैं हमेशा समाता है मुझे तो बस इतना समझ आता है ये समय जीवन का सबसे सुंदर कहलाता हैं ...

    बहुत सुन्दर कविता हृदय को छूने वाली 🎀

    ReplyDelete
  2. दिल को छूने वाली कविता

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

वही मित्र है((विचार स्नेह प्रेमचंद द्वारा))

कह सकें हम जिनसे बातें दिल की, वही मित्र है। जो हमारे गुण और अवगुण दोनों से ही परिचित होते हैं, वही मित्र हैं। जहां औपचारिकता की कोई जरूरत नहीं होती,वहां मित्र हैं।। जाति, धर्म, रंगभेद, प्रांत, शहर,देश,आयु,हर सरहद से जो पार खड़े हैं वही मित्र हैं।। *कुछ कर दरगुजर कुछ कर दरकिनार* यही होता है सच्ची मित्रता का आधार।। मान है मित्रता,और है मनुहार। स्नेह है मित्रता,और है सच्चा दुलार। नाता नहीं बेशक ये खून का, पर है मित्रता अपनेपन का सार।। छोटी छोटी बातों का मित्र कभी बुरा नहीं मानते। क्योंकि कैसा है मित्र उनका, ये बखूबी हैं जानते।। मित्रता जरूरी नहीं एक जैसे व्यक्तित्व के लोगों में ही हो, कान्हा और सुदामा की मित्रता इसका सटीक उदाहरण है। राम और सुग्रीव की मित्रता भी विचारणीय है।। हर भाव जिससे हम साझा कर सकें और मन यह ना सोचें कि यह बताने से मित्र क्या सोचेगा?? वही मित्र है।। बाज़ औकात, मित्र हमारे भविष्य के बारे में भी हम से बेहतर जान लेते हैं। सबसे पहली मित्र,सबसे प्यारी मित्र मां होती है,किसी भी सच्चे और गहरे नाते की पहली शर्त मित्र होना है।। मित्र मजाक ज़रूर करते हैं,परंतु कटाक...

बुआ भतीजी

सकल पदार्थ हैं जग माहि, करमहीन नर पावत माहि।।,(thought by Sneh premchand)

सकल पदारथ हैं जग मांहि,कर्महीन नर पावत नाहि।। स--ब कुछ है इस जग में,कर्मों के चश्मे से कर लो दीदार। क--ल कभी नही आता जीवन में, आज अभी से कर्म करना करो स्वीकार। ल--गता सबको अच्छा इस जग में करना आराम है। प--र क्या मिलता है कर्महीनता से,अकर्मण्यता एक झूठा विश्राम है। दा--ता देना हमको ऐसी शक्ति, र--म जाए कर्म नस नस मे हमारी,हों हमको हिम्मत के दीदार। थ-कें न कभी,रुके न कभी,हो दाता के शुक्रगुजार। हैं--बुलंद हौंसले,फिर क्या डरना किसी भी आंधी से, ज--नम नही होता ज़िन्दगी में बार बार। ग--रिमा बनी रहती है कर्मठ लोगों की, मा--नासिक बल कर देता है उद्धार। हि--माल्य सी ताकत होती है कर्मठ लोगों में, क--भी हार के नहीं होते हैं दीदार। र--ब भी देता है साथ सदा उन लोगों का, म--रुधर में शीतल जल की आ जाती है फुहार। ही--न भावना नही रहती कर्मठ लोगों में, न--हीं असफलता के उन्हें होते दीदार। न--र,नारी लगते हैं सुंदर श्रम की चादर ओढ़े, र--हमत खुदा की सदैव उनको मिलती है उनको उपहार। पा--लेता है मंज़िल कर्म का राही, व--श में हो जाता है उसके संसार। त--प,तप सोना बनता है ज्यूँ कुंदन, ना--द कर्म के से गुंजित होता है मधुर व...