आसान नहीं है मां जैसा होना
आसान नहीं है मां जैसी करुणा चित में होनी
आसान नहीं है मां जैसी जिजीविषा,समझ,दूरदर्शिता,कर्मठता,स्नेह होना
आसान नहीं है विषम परिस्थिति में भी कर्म करते जाना
आसान नहीं है उपलब्ध सीमित संसाधनों में अपने संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाना
आसान नहीं है मां जैसे ही रिश्ते को प्रेम से निभाना
आसान नहीं है जरा सोच कर देखना
Comments
Post a Comment