जन्मदिन मुबारक अभिनव धवन
27/11/2024
अ_ नंत खुशियां मिले तुझे लाडले! स्नेह की स्नेह भरी दुआ तेरे जन्मदिन का उपहार
सुमन सा खिलना, प्रेम से मिलना
रहे सदा तेरे जीवन में बसंत बहार
भि_ न्न हैं शौक और सपने तेरे,
प्रयास दें उन्हें सही आकार
पापा की जान, मां का लाडला,
बहन का चहेता, मित्रों का खास
बड़े प्यारे,मासूम तेरे दीदार
न_ भ सी ऊंचाई छूना लाडले!
पर धरा सा संयम रखना बरकरार
व_ र्चस्व हो तेरा चहुं दिशा में कायम, सत्कर्म बने तेरा सच्चा अलंकार
कुछ करना दरगुज़र,कुछ करना दरकिनार
ध_ न, धान्य, स्वास्थ्य, समृद्धि, खुशी, शांति मिलें सदा तुझे,
न पनपे चित में तेरे कोई अहंकार विकार
व___र ण करना सदा अच्छी बातों का, संगीत को करना अंगीकार
सौ बात की एक बात जान लेना लाडले!
प्रेम ही हर रिश्ते का आधार
न___दिया सा बहना, सागर सा शांत रहना, पर्वत सा अडिग होना, दिनकर सा चमकना, इंदु सी शीतलता हो स्वभाव का आधार
मैं ही नहीं प्रकृति भी कर जाए तेरा श्रृंगार
खुशी है तूं जीवन की सच्ची,
बेटा भी तूं,मित्र भी तू,तूं मेरा सच्चा सलाहकार
तेरे हर संकल्प को मिल जाए सिद्धि करती हूं विनती ईश्वर से बारम्बार
एक अपनी ही स्वतंत्र सोच हो विकसित तेरी,
जग को देखे अपने हो नज़रिए से, सोच,कर्म,परिणाम की त्रिवेणी में सदा बहें तेरे सुविचार
*स्नेह प्रेमचंद*
Comments
Post a Comment