*बच्चों पर कोई कष्ट हो तो मां बाप बिन पल गवाए दौड़े आते हैं*
*मां बाप पर कोई कष्ट हो तो बच्चे अक्सर खामोश हो जाते हैं*
*मां बाप बच्चों को दूसरे कमरे में छोड़ने को भी नहीं होते तैयार*
*बच्चे भरी दुनिया में बड़ी उम्र में छोड़ उन्हें तन्हा अपने वतन में, परदेस को ही मान लेते हैं अपना संसार*
*ये विधि का विधान नहीं
ये बात है सिर्फ संस्कारों की*
,क्षण भंगुर से इस जीवन में
क्या दरकार है विकारों की??
*मन के भीतर रावण है
मन के भीतर राम
किसको सुलाते किसको जगाते
होते सबके अलग अलग हैं काम*
Comments
Post a Comment