Skip to main content

ONE DAY(( thought by Suman premchand))

One day, Mom won’t call your name anymore.

One day, you’ll long for just one more moment, one more chance to sit beside her.

One day, she won’t gently scold you or laugh at your jokes.

One day, her advice—once so familiar—will become an echo in your heart.

One day, you’ll walk into her home, the one that always smelled of love and freshly brewed coffee or tea and it will feel unbearably empty.

One day, her laughter will no longer fill the air, and her voice will become a memory you’ll replay in your mind.

Time slips away like sand through your fingers, unstoppable and unyielding.
And on that day, the ache of her absence will remind you of how irreplaceable she was.

So hold her close while you still can. Love her deeply, fully, and without hesitation.
Never take anyone for granted in life.Cherish as much as you can

सच में हमारे अस्तित्व से मा के वजूद की ताउम्र नहीं जाती महकार

उसके होने से सब सहज  सामान्य सा लगता है उसके जाने के बाद
गहन सा हो जाता है एक अंधकार

रूठते भी तो हम मां के आगे ही हैं
बाद में तो हम रूठने के भी नहीं रहते हकदार

अचानक ही बड़े हो जाते हैं मां के जाने से,मां लगती है  कायनात सारी,मां से ही  जागृत रहते हैं अधिकार
सबकी कमी पूरी कर देती है मां
मां की कमी पूरी नहीं कर पाता संसार

जब तक है मां इस जग में जी लो
संग उसके बड़े स्नेह से,
सिमट जाओ उसके आंचल में
करो जिद अपनी पसंद के खानों की,करवाओ मां से लाड मनुहार

दो जितना से सकते हो वक्त उसे
रखो मधुर बोली और परवाह भरा सच्चा व्यवहार
हमें बोलना सिखाने वाली तरसे ना हमसे संवाद हेतु,
सच में मा ही होती है दुर्गा,लक्ष्मी,सरस्वती का अवतार

Comments

Popular posts from this blog

वही मित्र है((विचार स्नेह प्रेमचंद द्वारा))

कह सकें हम जिनसे बातें दिल की, वही मित्र है। जो हमारे गुण और अवगुण दोनों से ही परिचित होते हैं, वही मित्र हैं। जहां औपचारिकता की कोई जरूरत नहीं होती,वहां मित्र हैं।। जाति, धर्म, रंगभेद, प्रांत, शहर,देश,आयु,हर सरहद से जो पार खड़े हैं वही मित्र हैं।। *कुछ कर दरगुजर कुछ कर दरकिनार* यही होता है सच्ची मित्रता का आधार।। मान है मित्रता,और है मनुहार। स्नेह है मित्रता,और है सच्चा दुलार। नाता नहीं बेशक ये खून का, पर है मित्रता अपनेपन का सार।। छोटी छोटी बातों का मित्र कभी बुरा नहीं मानते। क्योंकि कैसा है मित्र उनका, ये बखूबी हैं जानते।। मित्रता जरूरी नहीं एक जैसे व्यक्तित्व के लोगों में ही हो, कान्हा और सुदामा की मित्रता इसका सटीक उदाहरण है। राम और सुग्रीव की मित्रता भी विचारणीय है।। हर भाव जिससे हम साझा कर सकें और मन यह ना सोचें कि यह बताने से मित्र क्या सोचेगा?? वही मित्र है।। बाज़ औकात, मित्र हमारे भविष्य के बारे में भी हम से बेहतर जान लेते हैं। सबसे पहली मित्र,सबसे प्यारी मित्र मां होती है,किसी भी सच्चे और गहरे नाते की पहली शर्त मित्र होना है।। मित्र मजाक ज़रूर करते हैं,परंतु कटाक...

बुआ भतीजी

सकल पदार्थ हैं जग माहि, करमहीन नर पावत माहि।।,(thought by Sneh premchand)

सकल पदारथ हैं जग मांहि,कर्महीन नर पावत नाहि।। स--ब कुछ है इस जग में,कर्मों के चश्मे से कर लो दीदार। क--ल कभी नही आता जीवन में, आज अभी से कर्म करना करो स्वीकार। ल--गता सबको अच्छा इस जग में करना आराम है। प--र क्या मिलता है कर्महीनता से,अकर्मण्यता एक झूठा विश्राम है। दा--ता देना हमको ऐसी शक्ति, र--म जाए कर्म नस नस मे हमारी,हों हमको हिम्मत के दीदार। थ-कें न कभी,रुके न कभी,हो दाता के शुक्रगुजार। हैं--बुलंद हौंसले,फिर क्या डरना किसी भी आंधी से, ज--नम नही होता ज़िन्दगी में बार बार। ग--रिमा बनी रहती है कर्मठ लोगों की, मा--नासिक बल कर देता है उद्धार। हि--माल्य सी ताकत होती है कर्मठ लोगों में, क--भी हार के नहीं होते हैं दीदार। र--ब भी देता है साथ सदा उन लोगों का, म--रुधर में शीतल जल की आ जाती है फुहार। ही--न भावना नही रहती कर्मठ लोगों में, न--हीं असफलता के उन्हें होते दीदार। न--र,नारी लगते हैं सुंदर श्रम की चादर ओढ़े, र--हमत खुदा की सदैव उनको मिलती है उनको उपहार। पा--लेता है मंज़िल कर्म का राही, व--श में हो जाता है उसके संसार। त--प,तप सोना बनता है ज्यूँ कुंदन, ना--द कर्म के से गुंजित होता है मधुर व...