करबद्ध हम कर रहे परमपिता से यह अरदास मिले शांति दिव्य दिवंगत आत्मा को, है,प्रार्थना ही हमारा प्रयास कर्म ही असली परिचय पत्र हैं व्यक्ति का, वरना एक ही नाम के हजारों करते हैं इस जग में वास मन मोहने वाले,मनमोहक व्यक्तित्व के धनी मनमोहन जी को सदा रही ज्ञान की प्यास राजनीति के कीचड़ में भी कमल से खिले रहे विख्यात अर्थशास्त्री, आजीवन वाणी में रही मिठास कोई अवसर नहीं ऐसा,कटु वाणी से जो निकाली हो भड़ास *नीली पगड़ी वाले* में कुछ नहीं बहुत कुछ रहा सच खास बढ़ती महंगाई को रोकना है कैसे जानते थे बखूबी,नए तरीकों का सदा ही किया शिलान्यास आर्थिक मंदी में भी झुकने नहीं दिया भाल वतन का, कर डाले हिम्मत से अथक प्रयास दूरदर्शी सोच,अद्भुत कार्यशैली, गजब का आत्मविश्वास *ब्ल्यू टर्बन* के नाम से भी बुलाया जाता था उनको,सदा नीली पगड़ी करते थे धारण आचरण बड़ा था उनके लिए और छोटा था उच्चारण रिजर्व बैंक के रहे गवर्नर, ईमानदारी का चित में रहा सदा वास 10 बरसों तक देश के रहे प्रधान मंत्री,विपक्ष से भी नातों में कभी नहीं आई खटास अद्भुत कार्यशैली,विनम्र व्यवहार,गजब का...