एल आई सी की
*बीमा सखी* महिला कैरियर एजेंट योजना आई है
*विश्वाश* का दूसरा पर्याय है *एल आई सी*
सुरक्षा,संरक्षा,संवृद्धि की त्रिवेणी हर दिशा में इसने बहाई है
सुन री सखी............
*महिला सशक्तिकरण एवं आर्थिक आजादी की ओर यह पहला कदम*
मरुधर में जैसे चली पुरवाई है
आत्मनिर्भर महिला बनेगी सहयोगी देश के विकास में,
छोटी सी बात में बड़ी गहराई है
सुन री सखी! सुन री सहेली!
*बीमा सखी* महिला कैरियर एजेंट योजना आई है
कैरियर को उड़ान देने का है यह एक सुनहरा अवसर
बीमा क्षेत्र में एक नई क्रांति ने
तुम्हें आवाज लगाई है
चयन तुम्हारा हर लेगा हर चित चिंता तुम्हारी,
चेतना ने नई सोच की जैसे करी बुनाई है
चूकना ना मौका,
होना लाभान्वित इससे,
एल आई सी की
*बीमा सखी* महिला कैरियर एजेंट योजना आई है
अवसर दे रहा है दस्तक जिंदगी की चौखट पर,
भाग्य द्वार खोलने की बारी आई है
सुन री सखी! सुन री सहेली!
*बीमा सखी* महिला कैरियर एजेंट योजना ने धूम मचाई है
18 से 70 बरस की है आयु सीमा
करो कर्म इस कुरुक्षेत्र में,
स्वावलंबी बनने की बेला आई है
शैक्षणिक योग्यता है मात्र दसवीं पास होना
संकल्प ने सिद्धि से आंख मिलाई है
*हर दुविधा बन जाएगी सुविधा*
असीमित संभावनाओं में से संभावित सुधार लाने की जैसे निगम ने मुहिम चलाई है
अनेक लाभ झोली में भर कर
योजना *बीमा सखी* संग में लाई है
तीन वर्षों तक निश्चित मानदेय मिलेगा
योजना यह दिल को
तहे दिल से भाई है
रोजगार का सुनहरा अवसर,
जैसे गई मावस और पूनम आई है
*ख्वाब बनेंगे अब हकीकत*
जैसे नारी शक्ति की अलख जलाई है
*हर हाथ सार्थक कर्म करे*
यही भाव तो झोले में भर कर लाई है
प्रथम वर्ष 7000 प्रति माह
द्वितीय वर्ष 6000 प्रति माह
तृतीय वर्ष 5000 प्रति माह
और कमीशन की आकर्षक अतिरिक्त कमाई है
एक योजना लाभ अनेक,
जेहन में *बीमा सखी* योजना छाई है
मानदेय वर्ष में 24 जीवन पर 48000 का प्रथम वर्ष में मिलेगा कमीशन,
महिलाओं के लिए जैसे कोई क्रांति आई है
मानदेय प्राप्ति हेतु हर माह होना होगा सक्रिय तुम्हे,
क्या यह शर्त समझ में आई है?
*आर्थिक संबल का अब ओढ़ो कंबल*
कुछ कर गुजरने की बारी आई है
*हसरतें नजरें मिलाएंगी हैसियत से*
उनके एकाकार होने की बेला आई है
सुन री सखी! सुन री सहेली!
एल आई सी की *बीमा सखी*
महिला कैरियर एजेंट योजना आई है
9 दिसंबर को पानीपत में प्रधान मंत्री जी करेंगे शुभारंभ इसका,
ऐतिहासिक बेला आई है
सुन री सखी! सुन री सहेली!
*बीमा सखी* महिला कैरियर एजेंट योजना आई है
अतिरिक्त आय,आर्थिक स्थिरता,आपका अपना बिजनेस
कितना कुछ संग में लाई है
बच्चों की अच्छी और उच्च शिक्षा,
नौकरी से मुक्ति,समय की आजादी
सब कुछ मिलेगा तुमको,
अब ली हर सपने ने अंगड़ाई है
चित की शांति,सम्मान प्राप्ति,व्यक्तिगत विकास,लोगों की मदद करना हर बात की बजती इसमें शहनाई है
ध्यान से देखो ध्यान से सोचों
हर सपने को पूरा करने *बीमा सखी*योजना आई है
Comments
Post a Comment