*संजीवनी सी मुस्कान संजीव जी आपकी* कुदरत का आपको अनमोल उपहार *सर्विस विद स्माइल*को सार्थक करती, सकारात्मकता का करती संचार *कर्म ही असली परिचय पत्र होते हैं व्यक्ति का* वरना एक ही नाम के व्यक्ति होते हैं हजार किसी का काम अच्छा होता है किसी की वाणी अच्छी होती है किसी का अच्छा होता है व्यवहार तीनों हीं अच्छे नहीं अति अच्छे हों जिनके, संजीव जी का नाम हैं उनमें शुमार *निर्जीव को जो सजीव बना दे* *निराशा में आशा दीप जला दे* ऐसा विहंगम व्यक्तित्व आपका *कुशल नेतृत्व,उत्तम संस्कार* और अधिक अब क्या कहना?? *सादा जीवन उच्च विचार* अच्छे पुत्र,भाई,पिता,पिता,हमसफर, कार्यकर्ता का निभाया सदा बखूबी किरदार *सहयोग ही सच्चा कर्मयोग है* जानते हो जिम्मेदारी संग ही मिलते हैं अधिकार *हंसमुख,हेल्पफुल, ज्ञानी,मिलनसार* चार स्तंभ ये आपके व्यक्तित्व के न कोई कपट,क्लेश ना द्वंद न अहंकार और परिचय क्या दूं आपका???? फर्श से अर्श तक के सफर में आ गया समझ जीवन का सार आपका अनुभव तो बोलता ही है और बोलता है आपका व्यवहार मीठी बोली और मधुर मुस्कान ही रहे सदा आपका सच्चा अलंकार अपनी ...