कहां नहीं हो तुम नारी?????
हर क्षेत्र में अपना परचम लहराया
और परिचय क्या दूं तेरा?????
मंगल पर तिरंगा तूने फहराया
नारी ही तो है जग में ऐसी
जिसने मकान को घर बनाया
हर किरदार बखूबी निभाया
अपनी क्षमताओं का किया दोहन
असंभव को संभव कर के दिखाया
देश के सर्वोच्च पद पर आसीन है आज की नारी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
फर्श से अर्श तक का सफर कर के दिखाया
वित्तमंत्री सीता रमण,शिक्षिका लेखिका सुधा मूर्ति,मिसाइल वुमन डॉक्टर टेस्टी थॉमस सब काबिल ए तारीफ हैं
नारी शक्ति का किसी ने पार ना पाया
नहीं क्षेत्र अछूता कोई भी ऐसा
जहां नारी ने अपनी शक्ति का ना हो डंका बजाया
अपने अथक प्रयासों से
संकल्प को सिद्धि से मिलवाया
लड़ाकू विमान तेजस उड़ा रही महिला पायलट,सूर्य मिशन का भी कर नेतृत्व नारी ने हर क्षेत्र में परचम लहराया
स्पोर्ट्स,सिनेमा,डिजाइन,विज्ञान,
कला कहां नहीं नारी का साया
शिक्षा भाल पर नारी ने ही
तिलक संस्कारों का लगाया
पहली शिक्षक,पहली मित्र,
पहली मार्गदर्शक
हर नारी रूप चित में शीशे सा उतर आया
*धरा सा धीरज उड़ान गगन सी*
हर रूप तेरा मन को भाया
रीढ़ की हड्डी,सृष्टि की धुरि हो तुम नारी
कोमल है कमजोर नहीं तेरा साया
किस पल नहीं है महिला दिवस
मुझे तो इतना समझ में आया
मां रूप में तो नारी सच में
ईश्वर का साया
कहां नहीं हो तुम नारी????
ज़र्रा ज़र्रा तुमसे हर्षाया
जिंदगी के इस रंगमंच पर
मां और बहन अंजु को सशक्त नारी रूप में पाया
दोनों को ही लगता है ईश्वर ने होगा फुर्सत में ही बनाया
कर्म को आनंद समझा दोनों ने ही,
सोच कर्म परिणाम की त्रिवेणी को बहाया
जो ठाना वह कर ही दिया
संकल्प को सिद्धि से मिलवाया
चाहे तो क्या नहीं कर सकते हम
इस बात को सार्थक कर के दिखाया
आज महिला दिवस पर सबसे पहले उन दोनों का जिक्र ही जेहन में आया
मां से विरासत में ही मिल गई थे संस्कार मेहनत के बहना को
मेरी छोटी सी समझ को इतना समझ में आया
दोनों का ही चरित्र है प्रेरणापुंज आगामी पीढ़ियों के लिए
दोनों ने दीपक को दिनकर बनाया
Comments
Post a Comment