कोई खबर न होना भी अच्छी खबर है,सब ठीक होना भी बहुत बड़ी राहत की बात है,एक निर्धारित तरीके से जो जीये जा रहे हैं जीवन, शायद ईश्वर की सबसे बड़ी सौगात है,जो चीज़ हमें आम सी लगती है किसी के लिए वह बहुत बड़ी बात है,एक सपना है,जो दिया है ईश्वर में हमे,उसके लिए हम शुक्रगुजार हो,हमे अच्छी तालीम,अच्छे मात पिता मयस्सर हुए,कितनी बड़ी बात है,और एक बात समझ आती है प्रेम ही हर रिश्ते का आधार है।। स्नेहप्रेमचंद