Skip to main content

Posts

Showing posts with the label अर्थ

राम राम

सच्ची ईद

यही सुंदरता है (thought by Sneh premchand)

सुंदरता क्या है,क्या सुन्दर वस्त्र पहन कर सेल्फ़ी ले कर फेस बुक पर डालना,लोगों की प्रतिक्रिया से अपने व्यक्तित्व का आकलन करना,ये सुंदरता के मायने नही,मन सुन्दर होना ज़रूरी है,प्रेम और करुणा से युक्त संवेदनशील हृदय होना ही असली मायनो में सुंदरता है,किसी के दर्द उधारे लेना सुंदरता है,मात पिता की सेवा करना सुंदरता है,ज़रूरतमन्द की ज़रूरत को बिना कहे समझना सुंदरता है,मानो चाहे न मानो।।

कदापि नहीं

सुप्रभात thought by snehpremchand

सुप्रभात,गुड़ मॉर्निंग,हाय, राम राम इन सब का केवल शाब्दिक अर्थ ही नही है,जब भोर होते ही कुछ खास लोग हमारे जेहन में आ जाते हैं तब हम इनका प्रयोग करते हैं,हमारी सोच में आप हो,इस बात का प्रतीक हैं ये सारे संबोधन।    Snehpremchand