सुंदरता क्या है,क्या सुन्दर वस्त्र पहन कर सेल्फ़ी ले कर फेस बुक पर डालना,लोगों की प्रतिक्रिया से अपने व्यक्तित्व का आकलन करना,ये सुंदरता के मायने नही,मन सुन्दर होना ज़रूरी है,प्रेम और करुणा से युक्त संवेदनशील हृदय होना ही असली मायनो में सुंदरता है,किसी के दर्द उधारे लेना सुंदरता है,मात पिता की सेवा करना सुंदरता है,ज़रूरतमन्द की ज़रूरत को बिना कहे समझना सुंदरता है,मानो चाहे न मानो।।