आओ जानें कौन है राम????? राम होना बहुत कठिन है राम होना मतलब त्याग,मर्यादा,सत्य, धर्म का पर्याय होना राम मतलब संघर्ष चुनौतियों का पग पग पर सामना करना राम मतलब अपने सुख से ऊपर आमजन का सुख देखना,चित्र भले ही अच्छा ना हो पर चरित्र उत्तम होना राम मतलब माता-पिता का आज्ञाकारी होना छोटे भाइयों से प्रेम करना पथ पथ पर उनका सही मार्गदर्शन करना राम मतलब संयम की पराकाष्ठा राम मतलब भगत के वश में होना प्रेम वश शबरी के झूठे बेर खाना पत्थर की शिला बनी अहिल्या का उद्धार करना हर स्थिति में हर मित्र का साथ देना राम मतलब किसी को छोटा बड़ा ना समझना,गुरुजनों की आज्ञा मानना हनुमान तरीके भगत का सच्चा आराध्या बनना राम मतलब मित्रता,नाते, सब दिल से निभाना राम मतलब नारी अस्मिता का संरक्षक होना राम मतलब अधर्म पर धर्म की विजय होना ,अपने लक्ष्य के लिए प्रतिबद्ध होना राम मतलब विधि के विधान को सहज चित से स्वीकारना, कभी भाग्य को ना कोसना, किसी ने अगर बुरा भी किया हो तो उस पर आवेश में आ कर दोषारोपण ना करना र...