मौन क्यों??????????. होता है जब अन्याय संग किसी के, तब हो जाते हैं सब मौन क्यों?????? हुआ था संग अन्याय संग सीता के धोखे से रावण ने हरण किया। रही पावन वो अशोक वाटिका में फिर भी जानकी का अग्नि परीक्षण हुआ। हुआ अन्याय जब संग जानकी के, तब हो गए थे सब मौन क्यों????? हुआ था घोर अन्याय संग द्रौपदी के, भरी सभा मे दुःशासन ने चीर हरण किया। भीष्म,द्रौण, कृपाचार्य, धृतराष्ट्र,पांच पांडवों के होते हुए भी,बैठे रहे सब मौन क्यों?????? यही पूछता है प्रेमवचन भी आपसे विनम्रता और कायरता में अंतर जानते हुए भी सब मौन क्यों ???????????????..