Skip to main content

Posts

Showing posts with the label आनंद ही आनन्द है आनंदा एप में

एक नहीं अनेक लाभ हैं आनंदा के(( विचार स्नेह प्रेमचंद द्वारा))

*एक नहीं अनेक लाभ हैं आनंदा के* आनंद ही आनंद है आनंदा एप में, हो अधिकाधिक इसका प्रचार प्रसार कम लागत और बचत समय की त्वरित त्रुटिरहित सेवा का ग्राहक हकदार शिक्षित,प्रशिक्षित और प्रेरित हों अभिकर्ता  आनंदा से कर बीमा निभाएं अपना सही किरदार गुणवत्ता बढ़े,परेशानी घटे और समय बचे संतुष्ट ग्राहक का विश्वाश रहता है कायम हर बार एक संतुष्ट ग्राहक जोड़ सकता है अनेक और ग्राहक, इस कथन का सत्य होता आधार आनंद ही आनंद है आनंदा एप में, हो अधिकाधिक इसका प्रचार प्रसार एक नहीं अनेक लाभ हैं आनंदा एप के , जानना है सबका अधिकार किसी भी वित्तीय संस्थान का ग्राहक संतुष्टि ही होता है आधार आनंदा एप से जब होता है बीमा त्वरित सेवा से भरोसा रहता है बरकरार विश्वास ना टूटे, साथ ना छूटे निगम से,इस दिशा में यह  सार्थक प्रयास  और है एक सकारात्मक सुधार टेक्नोलॉजी का बेहतरीन प्रयोग और परिणाम है आनंदा,  कर के देखो जरा एतबार कोई दुविधा नहीं,बस है यह उत्तम सुविधा,खर्चे कम,समय की बचत इसका आधार 3500 रुपए बचते हैं एक पॉलिसी आनंदा एप से करने में, निगम के हित में है कारगार पेपरलेस काम होता है इससे, द...