Skip to main content

Posts

Showing posts with the label इतना तो बनता है

जन्मदिन पर याद करें हम मात पिता को

 पर हम याद करें जन्म देने वाले मात पिता को,इतना तो बनता ही है,दें उनको हम सच्चे दिल से श्रद्धांजलि, इतना तो बनता ही है,उनकी कर्मठता को उतारें अपने जीवन में,इतना तो बनता ही है,उनके सोचे सपनो को साकार  करें हम,इतना तो बनता ही है,वो जो विषम हालातों में भी बहुत कुछ कर गए हमारे लिए,ये एहसास जगाये रखेंै,इतना तो बनता ही है,आज नमन करें हम उनको सच्चे दिल से,इतना तो बनता ही है