Skip to main content

Posts

Showing posts with the label इस बार

सावन

चलो ना

सावन भादों

सावन बोला भादों से,"इस बार तूं कुछ ज्यादा ही गीला गीला सा लगता है ये मात्र पानी ही नहीं,ये तो सजल नयनों का जैसे दरिया सा बहता है" भादों बोला," किसी के लब बोलते हैं, किसी के नयन बोलते हैं,मेरा चित तो इस बरखा में बरस बरस जैसे सब कुछ कहता है।। सावन भादों भी जान गए हैं, अब तुझ सा अजीज इस धरा पर नहीं रहता है।। **हानि धरा की लाभ गगन का** मेरा दिल तो तेरे जाने से बस यही कहता है।।

ओ शांतक्लोज

शांता क्लोज़

इस बार दीवाली पर ( thought on Diwali by Sneh premchand)

इस बार दिवाली पर मिठाई बेशक ना बांटे,  पर बांटे सर्वत्र भरपूर मिठास। दीप तो जलाएं बेशक पर दिल जलाने का कभी न करें कोई प्रयास।। इस बार दीवाली पर हर चौखट पर उम्मीदों का दीप जलाएं,बुझ गए हैं चिराग जिन घरों के,उन्हें अपनेपन का करवाएं अहसास।। इस बार दीवाली पर खुशियों को फुलझडियां जलाएं, लौ पड़ गई है फीकी जिन दीपों की, उन दीपों में फिर घी डाल कर, पुनर्जन्म का करवाएं अहसास।। इस बार दीवाली पर मुलाकातें  बेशक ना हों अपने प्रिय जनों से, पर अपनेपन का पनपता रहे मधुर एहसास ।। इस बार दीवाली पर बूढ़े मां बाप की लाठी बन जाते हैं,अरसे से जो नहीं बैठे संग उनके किसी दीवाली पर,इस बार उनकी चादर में बन फिर से छोटे सिमट जाते हैं।। इस बार दीवाली पर बूढ़ी मां से जिद करके पसंद की भाजी बनवाते हैं,अपने मलिन हाथों को पौंछ उसके आंचल से चित चैन सा पाते हैं।। इस बार दीवाली पर बचपन की यादों पर पड़ी धूलि को हटाते हैं,फिर सुनते हैं मां बाप से वही पुराने किस्से,उन्हें बहुत ही खास होने का अहसास करवाते हैं।। इस बार दिवाली पर अपने शौक एक तरफ रख,  किसी की जरूरतें पूरा करने का करें सुखद आ...

इस बार दीवाली