Skip to main content

Posts

Showing posts with the label एक किताब

मां की परिभाषा

माँ एक ऐसी किताब है जिसका हर पन्ना आसानी से समझ आ जाता है। माँ ऐसी कविता है जो सब गया सकते हैं। माँ ऐसी कहानी है जो रोचक ,ममतापूर्ण और पूर्ण है। माँ एक ऐसा पाठ है जो ज़िन्दगी की  पाठशाला में सबसे पहले पढते है और ताउम्र चलता है। माँ ऐसा साहित्य है जिसके आदित्य की रोशनी से सारा जग नहाया है। जिसे पूरा संसार पढ़ता है जो हर युग,हर काल मे प्रासंगिक है। यह साहित्य समयातीत है।

जिंदगी एक पहेली