माँ एक ऐसी किताब है जिसका हर पन्ना आसानी से समझ आ जाता है। माँ ऐसी कविता है जो सब गया सकते हैं। माँ ऐसी कहानी है जो रोचक ,ममतापूर्ण और पूर्ण है। माँ एक ऐसा पाठ है जो ज़िन्दगी की पाठशाला में सबसे पहले पढते है और ताउम्र चलता है। माँ ऐसा साहित्य है जिसके आदित्य की रोशनी से सारा जग नहाया है। जिसे पूरा संसार पढ़ता है जो हर युग,हर काल मे प्रासंगिक है। यह साहित्य समयातीत है।